फतेहाबाद | हरियाणा के फतेहाबाद जिले की ग्राम पंचायत बैजलपुर ने पहल करते हुए नशे के खिलाफ आवाज उठाई है. ग्राम सभा की बैठक में प्रस्ताव पारित कर जल्द ही गांव में शराब का ठेका बंद कराया जाएगा. इसके साथ ही, आज से गांव में कोई भी अवैध खुर्दा शराब नहीं बेच पाएगा. यदि कोई गांव में शराब बेचते पाया जाता है तो उसके खिलाफ ग्राम पंचायत द्वारा कार्रवाई की जाएगी.
बनेगी विकास समिति
बैजलपुर गांव में होने वाले मृत्युभोज पर भी अब से रोक लगाने का ऐतिहासिक फैसला लिया गया है. ग्राम विकास समिति का भी गठन किया जाएगा जो गांव के विकास की रणनीति तैयार करेगी. ये सारे फैसले गांव के मुख्य चौक में सरपंच हेमंत बैजलपुरिया की अध्यक्षता में हुई ग्रामीणों की पंचायत में लिए गए.
पंचायत में लिए गए फैसले
गांव के सरपंच व सरपंच संघ के जिला प्रवक्ता हेमंत बैजलपुरिया ने बताया कि नशे व सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ ग्रामीण एकजुट हैं इसलिए मुख्य चौक पर पंचायत बुलाई गई. जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है कि अब से गांव में मृत्यु भोज नहीं होगा. गांव में भी सभी को इसे पूरी तरह से लागू करने के लिए प्रेरित किया जाएगा.
गांव के विकास के लिए प्रेरित करेंगे
यदि कोई किसी रिश्तेदार की मृत्यु के बाद भी मृत्युभोज करना चाहता है तो उसे गांव के श्मशान घाट, स्कूल या सार्वजनिक स्थानों जैसे विकास कार्यों के लिए मृत्युभोज पर खर्च करने के लिए प्रेरित किया जाएगा.
अवैध शराब के ठेके बंद होंगे
आज से गांव में शराब के अवैध खुर्द बंद हो जाएंगे. अगर फिर भी कोई शराब बेचते पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. जल्द- ही इस वित्तीय वर्ष से शराब के ठेके शुरू नहीं करने के लिए ग्राम पंचायत की बैठक में प्रस्ताव पारित कर शासन को भेजा जाएगा.
36 बिरादरी के लोग शामिल
गांव के विकास के लिए विकास समिति का गठन किया जाएगा जिसमें 36 बिरादरी के लोगों को लिया जाएगा. इसमें पूर्व सरपंच, सेवानिवृत्त कर्मचारी, समाजसेवी शामिल होंगे. समिति गांव के समग्र विकास की रूपरेखा तय करेगी. इसके अलावा, गांव की श्मशान भूमि सुधार समिति का भी जल्द गठन किया जाएगा.
लिए गए निर्णय
- गांव में मृत्युभोज बंद कर दिया गया.
- गांव में शराब के अवैध खुर्दों को बंद कराया गया.
- श्मशान भूमि सुधार समिति बनेगी.
- बैजलपुर विकास समिति बनेगी.