हरियाणा के फतेहाबाद में श्रद्धालुओं को लेकर जा रही बस में लगी आग, फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले बनी राख़ का ढेर

फतेहाबाद | रविवार सुबह 5 बजे हरियाणा के फतेहाबाद (Fatehabad Accident) के गांव बड़ोपल और धाकड़ के बीच 61 श्रद्धालुओं को ले जा रही एक निजी बस में आग लग गई. दमकल विभाग को इसकी सूचना दी गई, लेकिन जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंचती तब तक बस राख़ का का ढेर बन चुकी थी. गनीमत ये रही कि समय रहते ड्राइवर ने सभी सवारियों को नीचे उतार दिया, जिससे एक बड़ी दुर्घटना होने से रह गई.

Fatehabad Accident

ड्राइवर की सूझ- बूझ से बची जान

मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार, हिसार के आजाद नगर से श्रद्धालुओं को लेकर एक निजी बस सिरसा के सिकंदरपुर रोड स्थित डेरा राधा स्वामी के लिए निकली थी. फतेहाबाद के गांव बड़ोपल और धांगड़ के बीच होटल कमल कीकू के पास पहुंचते ही बस में शॉर्टकट सर्किट से धुआं निकलना शुरू हो गया, चालक ने समझदारी दिखाते हुए बस को सड़क के किनारे लगाकर रोक दिया और सवारियों को नीचे उतार दिया.

भंडारे का हो रहा आयोजन

सवारियों के नीचे उतरते ही बस में भयंकर आग लग गई. दमकल कर्मियों को इस घटना की सूचना दी गई, लेकिन जब तक कर्मी मौके पर पहुंचते, तब तक बस पूरी तरह से जल चुकी थी. बताते चलें कि 30 नवंबर और 1 जनवरी को राधा स्वामी डेरा सिकंदरपुर में दो दिवसीय सालाना भंडारे का आयोजन हो रहा है, जिसमें आसपास के राज्यों से हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit