क्या मां ऐसी भी हो सकती है, जिस बेटी को 9 महीने कोख में रखा, उसे ही अपनाने से किया इनकार

फतेहाबाद ।  मां तो भगवान का दूसरा रूप होती है, लेकिन एक मां ऐसी भी हो सकती है.  इस पर किसी को भी यकीन नहीं हो रहा. 9 महीने कोख में रखकर जिसे दुनिया में ले आई, उसी को अपनाने से इस मां ने इंकार कर दिया. परिजन कहते हैं कि हम बच्ची को पाल नहीं सकते है, इसलिए हमने उसे बाल संरक्षण विभाग को सौंप दिया है . बता दें कि यह मामला हरियाणा के फतेहाबाद जिले के गांव बरसीन का है. यहां झलनिया रोड के बीच प्लास्टिक के बैग में 23 अप्रैल को एक नवजात बच्ची मिली थी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में महिलाओं को सफर के दौरान अब नहीं होगी दिक्कत, पुलिस की इस नई सेवा से मिलेगा बड़ा फायदा

baby baccha

परिजनों ने किया बच्ची को अपनाने से इनकार

बता दें कि इस बच्ची को जन्म देने वाली किशोरी व उसके परिवार वालों ने इस बच्ची को जिला बाल संरक्षण विभाग को सौंप दिया है. वहीं पुलिस जांच में सामने आया है कि किशोरी के साथ दुराचार किया गया था, इसके बाद वह गर्भवती हो गई. बता दें कि आरोपी पीड़िता की बुआ का बेटा राजस्थान में बीकानेर पुलिस में बतौर कॉन्स्टेबल कार्यरत है. अभी तक आरोपी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया है, लेकिन बच्ची जरूर इस दुनिया में आ गई है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में महिलाओं को सफर के दौरान अब नहीं होगी दिक्कत, पुलिस की इस नई सेवा से मिलेगा बड़ा फायदा

किशोरी व उसके परिवार जनों ने जिला बाल संरक्षण विभाग को बयान दर्ज करवाएं. उन्होंने कहा कि वह बच्ची का पालन पोषण करने में असमर्थ है. जिसकी वजह से वह इस बच्ची को बाल संरक्षण विभाग को सौंप रहे हैं. नागरिक अस्पताल के एसएम ओ  राजेश चौधरी ने जिला बाल संरक्षण विभाग को पत्र लिखा है कि फिलहाल बच्ची की हालत बिल्कुल ठीक है. लेकिन एक मां ऐसा कैसे कर सकती है. जो कुछ भी हुआ उसमें बच्ची का कोई कसूर नहीं था. अगर इसे दुनिया में लाए हो,  तो अपनाना भी पड़ेगा, लेकिन इसके लिए इंसानियत कहां से लेकर आए.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit