टोहाना क्षेत्र के लोगों के लिए खुशखबरी, सिविल अस्पताल में मिलेगी CBC टेस्ट मशीन की सुविधा

फतेहाबाद | हरियाणा की मनोहर सरकार सूबे में स्वास्थ्य सुविधाओं को हाईटेक बनाने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रही है. स्वास्थ्य सुविधाओं में इजाफा करने के उद्देश्य से सरकारी अस्पतालों में नई तकनीकी मशीनों का इस्तेमाल बढ़ाया जा रहा है. इसके साथ ही, आमजन को मुफ्त दवाइयों से लेकर विभिन्न तरह के टेस्ट की सुविधा बिल्कुल मुफ्त में उपलब्ध कराई जा रही है. इसी कड़ी में आज पंचायत मंत्री देवेन्द्र बबली ने टोहाना के सिविल अस्पताल को एक खास सौगात दी है.

यह भी पढ़े -  Haryana Roadways Jobs: हरियाणा रोडवेज फतेहाबाद में आई अप्रेंटिस पदों पर भर्ती, 10वीं पास करें आवेदन

CBC Machine

CBC मशीन का उद्घाटन

कैबिनेट मंत्री देवेन्द्र बबली ने आज टोहाना के सिविल अस्पताल में अत्याधुनिक CBC टेस्ट मशीन का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि इस मशीन के आने से इलाज के लिए पहुंचने वाले क्षेत्र के हजारों लोगों को कई तरह के फायदे होंगे. ब्लड संबंधित सभी तरह के टेस्ट की सुविधा अब यहां मिलेगी. यह मशीन एक घंटे में 120 सैंपल पास करेगी, जिससे लोगों को टेस्ट रिपोर्ट के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा.

यह भी पढ़े -  Haryana Roadways Jobs: हरियाणा रोडवेज फतेहाबाद में आई अप्रेंटिस पदों पर भर्ती, 10वीं पास करें आवेदन

इस मौके पर मीडिया से बातचीत करते हुए पंचायत मंत्री ने कहा कि टोहाना क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं में लगातार इजाफा किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि 100 बेड के अस्पताल की सभी तरह की एनओसी पूरी हो चुकी है और जल्द ही इसका निर्माण कार्य पूरा कर आमजन को समर्पित किया जाएगा. वहीं, टोहाना क्षेत्र के सरकारी स्वास्थ्य केन्द्रों पर डाक्टरों की कमी को पूरा करने के साथ ही अन्य पैरामेडिकल स्टाफ भी उपलब्ध कराया जा रहा है.

यह भी पढ़े -  Haryana Roadways Jobs: हरियाणा रोडवेज फतेहाबाद में आई अप्रेंटिस पदों पर भर्ती, 10वीं पास करें आवेदन

जल्द शुरू होगा मेडिकल कॉलेज

बबली ने बताया कि प्रदेश सरकार ने टोहाना क्षेत्र को मेडिकल कॉलेज की सौगात दी थी. उन्होंने बताया कि इस कालेज के निर्माण संबंधी प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ रही है और जल्द ही इसके सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे. वहीं, कोरोना के बढ़ते मामलों पर मंत्री ने लोगों से सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनने की अपील की है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit