अब हरियाणा में पशुओ की आकस्मिक मौत पर मिलेंगे 80 हजार रूपए, जाने योजना

फतेहाबाद ।  पशुपालकों के लिए सरकार ने पशुधन बीमा योजना शुरू की है. इस योजना में महज 100 रूपये मे पशुओं का ₹80 हजार तक का बीमा करवाया जा सकता है. अगर किसी भी परिस्थिति में पशु की आकस्मिक मौत हो जाती है, तो पशुपालक को बीमा का लाभ मिलेगा. बता दें कि अकेले फतेहाबाद जिले में अब तक 55 से अधिक किसानों को इस योजना का लाभ मिल चुका है.

Cow and Buffalo

जानिए पशुधन बीमा योजना के बारे में विस्तार से 

210 लोगों का बीमा मंजूर हो गया है जिन को जल्द ही राशि प्राप्त होगी. प्रदेश में खेती के बाद पशुपालन का व्यवसाय सबसे अधिक किया जाता है. पशुधन बीमा योजना से पशु पालकों का जोखिम कम हुआ है. अब पशुपालक महज ₹100 से 1 वर्ष के लिए अपने पशुओं का बीमा करवा सकते हैं. जिले में करीब 3 साल पहले शुरू हुई,  इस योजना से काफी संख्या में लोग जुड़े हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के शहरी क्षेत्रों में बेघरों के घर का सपना होगा पूरा, पीएम आवास योजना 2.0 लांच

इस योजना के तहत पशुपालन को नुकसान होने पर भी मुआवजा दिया जाता है. जिले में अब तक 12727 विभिन्न प्रकार के पशुओं का बीमा किया गया है. लोगों में इस योजना के प्रति जागरूकता आ रही है. जनवरी महीने में 890 पशुओं का बीमा करवाया गया है. पशुओं के बीमा योजना में एससी वर्ग को तो शत फीसदी की छूट है

यह भी पढ़े -  Haryana Roadways Jobs: हरियाणा रोडवेज फतेहाबाद में आई अप्रेंटिस पदों पर भर्ती, 10वीं पास करें आवेदन

जानिए किस पशु के लिए कितने रुपए में बीमा करवाया जाता है 

अन्य वर्ग के लोगों से पांच पशुओं तक महज ₹100 प्रीमियम लिए जाते हैं, जबकि नुकसान होने पर 500 से 800 गुना तक यानी 60हजार से लेकर ₹80 हजार तक का मुआवजा देने का प्रावधान है. पिछले 2 साल में जिले के 265 लोगों ने नुकसान होने पर इस योजना का लाभ उठाया है. इनमें से 55 लोगों को तो मुआवजा मिल चुका है, बाकी 210 का भी क्लैम मंजूर हो गया है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के शहरी क्षेत्रों में बेघरों के घर का सपना होगा पूरा, पीएम आवास योजना 2.0 लांच

उनको भी जल्द राशि दी जाएगी. इस योजना में दुधारू पशुओं के साथ, भार वाहक पशु ऊंट,बैल का भी बीमा किया गया है. इसके अलावा बकरी, भेड़,व सूअर का बीमा तो महज ₹25 में किया जा रहा है. इन के मरने पर मुआवजा पशुपालकों को दिया जा रहा है. जिन पशुपालकों ने अब तक अपने पशुओं का बीमा नहीं करवाया है वह पशुपालक अपने पशुओं का बीमा करवाने के लिए निकटवर्ती पशुपालन अस्पताल में संपर्क करे. पशुओं का बीमा वीएलडीए व वीएस की देखरेख में होता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit