कर्नल एमेया सावंत ने खारा-खेड़ी सैनिक स्कूल की तारीफों के बांधे पुल, विजेता बच्चों को बांटे ईनाम

फतेहाबाद | सोमवार यानी आज सैनिक स्कूल खारा- खेड़ी (फतेहाबाद) में कर्नल एमेया सावंत, निदेशक भर्ती, सेना भर्ती कार्यालय हिसार ने सैनिक स्कूल खारा खेड़ी के कैडिटेड को विभिन्न जानकारियों से अवगत कराया और देश सेवा के लिए प्रेरित किया. इसके साथ, उन्होंने अनुशासन के महत्व पर प्रकाश डालते हुए विनम्रता को अपनाते हुए अपने शिक्षकों के मार्गदर्शन में अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया.

यह भी पढ़े -  Haryana Roadways Jobs: हरियाणा रोडवेज फतेहाबाद में आई अप्रेंटिस पदों पर भर्ती, 10वीं पास करें आवेदन

Karnal Sawant

विजेता बच्चों को बांटे ईनाम

कर्नल सावंत समय- समय पर बच्चों का उत्साह और मनोबल बढ़ाने के लिए विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में आते रहते हैं. कर्नल सावंत ने कैडेट्स के साथ विचारो का आदान- प्रदान करते हुए उन्हें अनेकों प्रकार की जानकारियों से अवगत कराया. तत्पश्चात उन्होंने भारतीय सेना पर एक प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया और विजेता कैडेटों को इनाम बांटे.

यह भी पढ़े -  Haryana Roadways Jobs: हरियाणा रोडवेज फतेहाबाद में आई अप्रेंटिस पदों पर भर्ती, 10वीं पास करें आवेदन

विदित रहे कि इस सैनिक स्कूल खारा- खेड़ी में 13 प्रान्तों के 210 कैडेट्स शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं. इस कार्यक्रम में स्कूल संचालिका श्रीमती डॉ. ज्योत्सना, स्कूल कमांडेंट कर्नल डी. वी. नेहरा (सेवानिवृत्), डॉ. आर ए प्रभाकर व समस्त शिक्षकगण मौजूद रहे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit