फतेहाबाद | हरियाणा में फतेहाबाद के गांव करनौली के पास स्विफ्ट डिजायर गाड़ी लूटने का मामला आया सामने है. मिली जानकारी के मुताबिक, अपराधियों ने चालक के कंधे पर गोली मार कर वारदात को अंजाम है. मामले की जानकारी जैसे ही स्थानीय पुलिस को मिली वह भी मौके पर पहुंची. फिलहाल, पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है.
पुलिस को दी ये शिकायत
पुलिस को दी शिकायत में दिल्ली के शाहीन बाग निवासी असमद ने बताया कि तीन युवकों ने दिल्ली से सिरसा के लिए ओला कैब बुक थी. बीती शाम करीब 5 बजे निजामुद्दीन फ्लाईओवर से निकला. इस दौरान जब वह रात 10 बजे फतेहाबाद के गांव करनौली के पास पहुंचा तो अपराधियों ने गाड़ी रुकवा कर उसकी कार लूटने का प्रयास किया.
विरोध करने पर मारी गोली
असमद ने आगे बताया कि जब उसने स्टेरिंग पकड़ कर रोका तो उसके कंधे अपारधियों ने गोली मार दी. जिस कारण वह घायल हो गया. मौके पर से असमद से आरोपी गाडी सहित उसकी जेब में रखे तीन हजार की नकदी और मोबाइल छीनकर फरार हो गए. गोली चलने के बाद सुनकर आसपास के लोग इकट्ठे हो गए.
अस्पताल में कराया गया भर्ती
घायल अवस्था में इलाज के लिए किसी तरह से अनेकता में भर्ती कराया गया है. जहां असमद को अग्रोहा मेडिकल रैफर कर दिया गया. फिलहाल, पुलिस नो असमद के बयानों के आधार पर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. अभी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. पुलिस मामले की जांच में जुट चुकी है.
एक माह में कार लूट की तीसरी घटना
गौरतलब है कि फतेहाबाद जिले में इसी माह वाहन लूट की यह तीसरी घटना है. इससे पहले 16 जनवरी को जाखल से टोहाना जाने वाली स्विफ्ट डिजायर कार को 5 युवकों ने बंदूक के बल पर लूट लिया था जिन्हें रोहतक से काबू किया गया था. उसके बाद फतेहाबाद से रतिया जाने वाली स्विफ्ट डिजायर टैक्सी गाड़ी अयाल्की के पास लूट ली गई.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!