शिक्षा मंत्री को 12वीं फेल बताना फतेहाबाद के अध्यापक को पड़ेगा भारी, जांच के आदेश जारी

फतेहाबाद | हरियाणा के फतेहाबाद में स्थित मॉडल संस्कृति स्कूल में दाखिले को लेकर हुए विवाद के दौरान प्राध्यापक द्वारा शिक्षा मंत्री को 12वीं फेल बताने के मामले में जांच शुरू हो गई है. जिला शिक्षा अधिकारी दयानंद सिहाग ने खंड शिक्षा अधिकारी को मामले की जांच के आदेश दिए हैं और रिपोर्ट मांगी है.

OFFICE

इस मामले में गुरुवार को खंड शिक्षा अधिकारी कमेटी गठित करेंगे. कमेटी खुद वायरल वीडियो की जांच करेगी. इसके अलावा, मामले में संबंधित प्राध्यापक और अभिभावकों के बयान भी दर्ज किए जाएंगे. माना जा रहा है कि कमेटी तीन दिन में मामले की जांच करेगी और अधिकारियों को रिपोर्ट सौंपेगी.

यह भी पढ़े -  Haryana Roadways Jobs: हरियाणा रोडवेज फतेहाबाद में आई अप्रेंटिस पदों पर भर्ती, 10वीं पास करें आवेदन

बता दें कि मॉडल संस्कृति स्कूल फतेहाबाद में दाखिले को लेकर मंगलवार को शिक्षकों और अभिभावकों के बीच बहस हो गई. स्कूल के शिक्षक ने अंग्रेजी माध्यम का हवाला देकर हिंदी माध्यम में प्रवेश से इनकार कर दिया. इसके बाद जिंदगी संस्था के हरदीप और माता-पिता के बीच कहासुनी हो गई.

इस संबंध में वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो में प्राध्यापक कह रहे हैं कि यह सरकार की गलती है, सरकार ने शिक्षा का भट्ठा बैठा रखा है. आरटीई ने सभी समस्याओं का कारण बना दिया है. बहस के दौरान प्राध्यापक ने तो यहां तक ​​कह दिया कि शिक्षा मंत्री 12वीं फेल हैं. मैंने बीजेपी को वोट नहीं दिया, मैंने बबली को वोट दिया है.

यह भी पढ़े -  Haryana Roadways Jobs: हरियाणा रोडवेज फतेहाबाद में आई अप्रेंटिस पदों पर भर्ती, 10वीं पास करें आवेदन

वहीं जिला शिक्षा अधिकारी के कार्यालय से एक मेल आया है, जिसमें मामले को लेकर रिपोर्ट मांगी गई है. कमेटी द्वारा मामले की जांच की जाएगी. गुरुवार को एक कमेटी बनेगी, जो इस बात की जांच करेगी कि इस मामले में कितनी सच्चाई है.

बता दें कि जब इस पूरे मामले में शिक्षा विभाग के जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा था कि यह मामला मीडिया के जरिए उनके पास पहुंचा है, मामले की गंभीरता से जांच की जाएगी. इस तरह के बयान को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. मामले में अगर कोई दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit