फतेहाबाद | देशभर में कुछ गिने- चुने किसान पारंपरिक खेती से हटकर अलग लीक अपना रहे हैं. ऐसे नामों में शामिल हैं हरियाणा के फतेहाबाद के गांव अहरवा निवासी किसान जगरूप सिंह का. किसान जगरूप ड्रैगन फ्रूट की खेती करके प्रतिवर्ष लाखों रुपये की कमाई कर रहे हैं.
इन बीमारियों से छुटकारा दिलाता है ड्रैगन फ्रूट
ड्रैगन फ्रूट में कई तरह के विटामिन और मिनरल्स पाए जाते हैं. इसमें विटामिन सी, एंटीऑक्सीडेंट और फाइबर भरपूर मात्रा में मौजूद होता है जो रोगों से लड़ने की शक्ति बढ़ाता है और पाचन से जुड़ी समस्याओं को भी दूर करता है. यह फल गठिया और हृदय संबंधी बीमारियों को दूर भगाने में भी मददगार साबित होता है.
एक बार फसल लगाए, 25 साल तक फल पाए
ड्रैगन फ्रूट की फिलहाल मार्केट में गजब की डिमांड है. उसकी मांग को देखते हुए जगरूप ने एक एकड़ जमीन में इसकी खेती शुरू की. दावा किया कि अब वह सालाना 8 से 10 करोड़ रुपये कमा रहे हैं. उन्होंने बताया कि ड्रैगन फ्रूट की खेती में अच्छी बात यह है कि एक बार इसे लगाने के बाद 25 साल तक इसकी फसल ली जा सकती है. ड्रैगन फ्रूट के पौधे को किसी मजबूत डंडे या कॉलम के सहारे खड़ा किया जाता है और इसकी खेती के लिए सरकार से सब्सिडी भी मिलती है.
कम मेहनत- कम पानी, मुनाफा की मेहरबानी
किसान जगरूप ने कहा कि ड्रैगन फ्रूट पहले इजराइल और वियतनाम में उगाया जाता था. इसके बाद, भारत में भी इसकी खेती कई राज्यों में की जाने लगी और अब पंजाब और हरियाणा में भी लोग ड्रैगन फ्रूट की खेती कर सालाना लाखों रुपये की मोटी कमाई कर रहे हैं. इसकी खेती में ज्यादा मेहनत नहीं लगती और पानी भी कम लगता है. ड्रिप सिंचाई के जरिए खेतों को पानी दिया जाता है.
बाजार भाव 500 रुपये प्रति किलो
वैसे तो 200 तरह के ड्रैगन फ्रूट की खेती की जाती है लेकिन भारत में सबसे ज्यादा गुलाबी रंग के फलों की खेती की जाती है. एक फल का वजन 250 से 400 ग्राम तक होता है, जिसकी कीमत 500 रुपये प्रति किलोग्राम है. इसकी खेती करने से किसान को सालाना लाखों का फायदा होता है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!