ट्यूबवेल कनेक्शन की बाट जोह रहे किसानों के लिए खुशखबरी, इस तारीख तक मिल जाएंगे कनेक्शन

फतेहाबाद | लंबे समय से ट्यूबवेल के लिए बिजली कनेक्शन की बाट जोह रहे किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है. दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम ने किसानों को इसी माह कनेक्शन जारी करने का फैसला कर लिया है. बता दें कि फतेहाबाद में 149 किसानों को ट्यूबवेल कनेक्शन जारी किए जाएंगे. इन किसानों के बिजली कनेक्शनों को फरवरी माह में मंजूरी मिल गई थी लेकिन खेतों में फसल खड़ी होने की वजह से उस समय कनेक्शन जारी नहीं हो पाए थे. अब बिजली निगम ने फैसला लिया है कि 31 मई तक सभी मंजूरशुदा बिजली कनेक्शन जारी कर दिए जाएंगे.

यह भी पढ़े -  Haryana Roadways Jobs: हरियाणा रोडवेज फतेहाबाद में आई अप्रेंटिस पदों पर भर्ती, 10वीं पास करें आवेदन

Solar Tube Well haryana

बिजली निगम के एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि फतेहाबाद जिले में फतेहाबाद, रतिया, भट्टू कलां, बड़ोपल आदि क्षेत्रों से 205 किसानों ने बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन किया था. इनमें से जिन किसानों ने 31 दिसंबर 2018 तक एस्टीमेट राशि निगम के पास जमा करवा दी थी, उनके कनेक्शनों के लिए शुरू की गई प्रकिया फरवरी में पूरी हो गई थी लेकिन उस समय खेतों में गेहूं और सरसों की फसल खड़ी होने की वजह से हाईवोल्टेज लाइन से खेतों में खंभे लगाए जाने का काम संभव नहीं था

यह भी पढ़े -  Haryana Roadways Jobs: हरियाणा रोडवेज फतेहाबाद में आई अप्रेंटिस पदों पर भर्ती, 10वीं पास करें आवेदन

अधिकारी ने बताया कि अब खेतों में जमीन खाली पड़ी है और कनेक्शन देने संबंधी कार्य में कोई परेशानी नहीं होगी. निगम द्वारा 10 हॉर्स पावर से 50 हॉर्स पावर तक के कनेक्शन जारी किए जाएंगे. ऐसे में निगम द्वारा किसानों को बिजली कनेक्शन जारी करने के लिए शिवा कॉरपोरेशन लिमिटेड कंपनी को टेंडर दे दिया गया है. यह कंपनी 31 मई तक डिविजन में जिन किसानों के कनेक्शन मंजूर हो चुके हैं, उनके कनेक्शन जोड़ देगी.

यह भी पढ़े -  Haryana Roadways Jobs: हरियाणा रोडवेज फतेहाबाद में आई अप्रेंटिस पदों पर भर्ती, 10वीं पास करें आवेदन

क्या कहते हैं अधिकारी

डीएचबीवीएन के कार्यकारी अभियंता संदीप मेहता ने बताया कि जिन किसानों ने ट्यूबवेल के लिए बिजली कनेक्शन लेने को लेकर 31 दिसंबर तक आवेदन किया था और जिन्होंने निगम की शर्तों को पूरा किया था, उन किसानों को कनेक्शन इसी महीने जारी कर दिए जाएंगे. जिन किसानों के दूसरे फेज में भी कनेक्शन रह गए थे, अगर वे भी औपचारिकताएं पूरी करते हैं तो उनके ट्यूबवेल कनेक्शन भी जोड़ दिए जाएंगे. उन्होंने बताया कि धान की बिजाई के समय को देखते हुए सरकार द्वारा यह फैसला लिया गया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit