फतेहाबाद | हरियाणा के फतेहाबाद में आज शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (बी जे पी) ने प्रदेश में लाए गए नए कृषि कानूनों के लिए आभार प्रकट करने के लिए और एस वाईए ल के लिए पपीहा पार्क के सामने उपवास के लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया था.
ऐसे में किसानों ने इस कार्यक्रम का जम कर विरोध किया और फिर उसके बाद टेंट भी उखाड़ दिए. इस मामले में खुद एस पी भी किसानों को शांत करवाने के लिए मौके पर पहुंचे किंतु वे इसमें असमर्थ रहे हैं. यहां तक कि गुस्से में घटना क्रम पर पहुंचे किसानों ने बी जे पी नेताओं को भी दौड़ा दिया. इस मौके पर धक्कमुक्की के समय में बी जे पी जिलाध्यक्ष बलदेव सिंह जी ग्रोहा की पगड़ी भी खुल गई थी. प्रदर्शन के दौरान हालात बेकाबू हो गए थे.
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे किसान, उखाड़ फेंके टेंट
फतेहाबाद में बी जे पी द्वारा आयोजित किए गए इस उपवास के कार्यक्रम के बारे में जानकारी मिलते ही सुबह साढ़े 10 बजे के करीब किसान मौके पर ही पहुंच गए थे. ऐसे में पुलिस ने बैरिकड लगाकर रोष प्रकट कर रहे किसानो को रोकने की काफ़ी कोशिश की लेकिन उसके बावजूद भी किसानों ने बैरिकेड तोड़ दिए और बी जे पी के उपवास स्थल पर कब्जा करके उनके टेंट को उखाड़ दिया और इसी कारण यह प्रदर्शन का कार्यक्रम सिर्फ़ डेढ़ घंटे में ही सिमटने को मजबूर हो गया था.
सूचना के बाद पुलिस अधिकारी भी पहुंचे घटना स्थल पर
लगभग एक घंटे तक किसानों ने बी जे पी के लोगों को चारों ओर से घेर कर नाराज़गी जताते हुए प्रदर्शन किया . इस मौके पर उन्होंने जिलाध्यक्ष और कार्यक्रम में शामिल हुए बाकी सभी नेताओं को खूब खरी खोटी सुनाई और फिर जब हालात बेकाबू होते दिखे तो पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार जी को इस मामले में संपूर्ण जानकारी दे गई और उन्हे पूरे मामले से अवगत करवाया गया.
इसके बाद सूचना मिलने से पुलिस अधीक्षक भी मौके पर ही पहुंच गए. सबसे पहले उन्होंने पहले किसानों को वहां से हटाने के लिए जमकर प्रयास किया. लेकिन जब किसान नहीं माने तो फ़िर उन्होंने भाजपा नेताओं से बातचीत कर उन्हें वहां से जल्द से जल्द जगह को खाली करने में उनकी मदद की और कुछ नेताओं को वहां से पुलिस की गाड़ी में बिठा कर सकुशल एस पी ने वहां से निकाला. ऐसे में एक घंटे बाद तक भी पपीहा पार्क के आगे की स्थिति काफ़ी तनावपूर्ण बनी रही थीं.
न सांसद आई, न ही विधायक पहुंचे
इस उपवास के कार्यक्रम में सांसद सुनीता दुग्गल, फतेहाबाद से विधायक दुड़ाराम, रतिया विधायक लक्ष्मण नापा के अतिरिक्त सभी पूर्व विधायकों को भी हिस्सा लेने आना था, किंतु इनमें से कोई भी बड़ा नेता मौके पर नहीं पहुंचा. मौके पर केवल जिलाध्यक्ष ही अपने 40 से 50 कार्यकर्ताओं के उपवास कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे थे.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!