फतेहाबाद: पिता ने बेटे के जन्मदिन पर दिया ऐसा तोहफा, हर कोई रह गया हैरान

फतेहाबाद | एक पिता अपने बच्चों के लिए क्या नहीं कर सकता. हरियाणा के फतेहाबाद जिले के एक पिता ने अपने बेटे के लिए चांद पर जमीन खरीदी है. साथ ही, यह मामला सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत से प्रभावित हरियाणा के फतेहाबाद जिले के एक पिता ने अपने बेटे के लिए चांद पर जमीन खरीदी है.

Chand Par Jameen Moon Land

अब इसे देखने के लिए टेलिस्कोप खरीदने की तैयारी कर रहे हैं. टोहाना प्रभाकर कॉलोनी निवासी वरुण सैनी ने बताया कि उनके बेटे का नाम लव सैनी है. पिछले अगस्त में उनके बेटे का पहला जन्मदिन था. जब मैंने अपने बेटे को एक अलग तोहफा देने के बारे में सोचा, तो मैंने सोचा कि अगर सुशांत राजपूत चांद पर जमीन ले सकते हैं, तो मैं अपने बेटे के लिए चांद पर जमीन क्यों नहीं ले सकता.

यह भी पढ़े -  Haryana Roadways Jobs: हरियाणा रोडवेज फतेहाबाद में आई अप्रेंटिस पदों पर भर्ती, 10वीं पास करें आवेदन

वरुण ने बताया कि बेटे के बर्थडे से पहले ही उन्होंने जमीन खरीदने की प्रक्रिया शुरू कर दी थी, जिसमें करीब एक महीने का समय लग गया. हमने अंतरराष्ट्रीय चंद्र भूमि प्राधिकरण के माध्यम से ऑनलाइन जमीन खरीदने के लिए आवेदन किया था. आवश्यक सभी दस्तावेज ऑनलाइन जमा किए गए थे. सारी प्रक्रिया पूरी होते ही 28 अगस्त को उन्हें अपनी जमीन के कागजात मिल गए. बेटे के लिए चांद पर जमीन खरीदने का मेरा सपना पूरा हुआ. बेटे की जगह बेटी होती तो भी यही तोहफा दिया जाता.

यह भी पढ़े -  Haryana Roadways Jobs: हरियाणा रोडवेज फतेहाबाद में आई अप्रेंटिस पदों पर भर्ती, 10वीं पास करें आवेदन

इस बात को लेकर परिवार में खुशी का माहौल है. चांद पर अपनी 2 एकड़ जमीन देखने के सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि अब जब उन्होंने चांद पर जमीन खरीद ली है तो वह इसे देखने के लिए टेलीस्कोप खरीदने को तैयार हैं. उन्होंने कहा कि मौका मिले तो बेटे के चांद पर अपनी जमीन देखने के लिए वहां जाने की योजना भी बना सकते हैं. इसके अलावा बेटे के दूसरे जन्मदिन पर हम इससे बेहतर तोहफा देने की कोशिश करेंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit