हरियाणा में महिला सरपंच की अनूठी पहल, बोर्ड परीक्षा में टॉप करने वाली गांव की बेटी को देगी 31 हजार रुपए

फतेहाबाद | हरियाणा सरकार के बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ अभियान को मजबूती देने के लिए सूबे की एक ग्राम पंचायत ने अनूठी पहल शुरू की है. यहां फतेहाबाद जिले के गांव शेखुपुर दड़ौली से सरपंच प्रतिनिधि महिला सुमन सुथार है. उन्होंने गांव की बेटियों के लिए एक बड़ी घोषणा करते हुए कहा है कि बोर्ड की वार्षिक परीक्षाओं में विभिन्न श्रेणी में शीर्ष पर रहने वाली छात्राओं को अपने स्तर पर नकद पुरस्कार राशि देकर सम्मानित किया जाएगा. इसके साथ ही, शीर्ष पर रहने वाले छात्रों को भी सम्मानित किया जाएगा.

यह भी पढ़े -  Haryana Roadways Jobs: हरियाणा रोडवेज फतेहाबाद में आई अप्रेंटिस पदों पर भर्ती, 10वीं पास करें आवेदन

rupay

बता दें कि बीते दिनों गणतंत्र दिवस के अवसर पर गांव के सरकारी स्कूल में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था. जिसमें महिला सरपंच सुमन सुथार ने वादा करते हुए कहा था कि लड़कियों और महिलाओं के उत्थान के लिए वो हरसंभव प्रयास करेगी. इसी कड़ी में उन्होंने कक्षा दसवीं और बारहवीं की वार्षिक परीक्षाओं में शीर्ष पर रहने वाली छात्राओं को सम्मानित करते हुए पुरस्कार राशि देने की घोषणा की थी.

यह भी पढ़े -  Haryana Roadways Jobs: हरियाणा रोडवेज फतेहाबाद में आई अप्रेंटिस पदों पर भर्ती, 10वीं पास करें आवेदन

सरपंच सुमन सुथार ने बताया कि बोर्ड की वार्षिक परीक्षाओं में राज्य स्तर पर टॉप रहने वाली छात्रा को 31 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया जाएगा. वहीं, जिला स्तर पर टॉप रहने वाली छात्रा को 21 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया जाएगा.

इसके साथ ही, खंड स्तर पर टॉप रहने वाली छात्रा को 11 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि और स्कूल स्तर पर टॉप रहने वाली छात्रा को 5,100 रुपए की प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि यदि लड़के भी इस उपलब्धि को हासिल करते हैं तो उन्हें भी नकद राशि देकर सम्मानित किया जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit