फतेहाबाद | हरियाणा में बाढ़ के कारण स्कूलों में पढ़ाई बाधित हो रही है. स्कूल बंद हैं और विद्यार्थी घर पर रहकर पढ़ाई कर रहे है. दरअसल, जाखल, रतिया व टोहाना के बाद अब अन्य क्षेत्रों में भी पानी भर गया है. कई जगह तो सरकारी स्कूलों में पानी भर गया है. शिक्षा विभाग अब सर्वे करवाकर एक रिपोर्ट भी तैयार करेगा कि कितने गांवों में पानी भरा है.
बाढ़ के कारण प्रभावित हुई विद्यार्थियों की पढ़ाई
जिले में 425 सरकारी व प्राइवेट स्कूल बंद हैं. ऐसे में करीब 60 हजार विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है. जिला प्रशासन ने 23 जुलाई तक छुट्टियां कर दी थी. अगर स्थिति सामान्य नहीं होती है तो अवकाश को बढ़ाया जा सकता है. अब स्कूलों में बच्चों का पहुंचना भी मुश्किल है. उधर शिक्षा विभाग की तरफ से कहा गया है कि जो पढ़ाई प्रभावित हुई है. उसे पूरा करवा लिया जाएगा. आने वाले दिनों में जैसे ही कक्षाएं लगेगी तो एक्स्ट्रा कक्षाएं लगाकर काम पूरा करवा दिया जाएगा.
फतेहाबाद, भूना व भट स्कूलों में लग रही कक्षाएं
जिले में फतेहाबाद, भूना व भटटूकलां के स्कूलों में किसी तरह का अवकाश घोषित नहीं किया गया है. यहां पर पढ़ाई पहले की तरह चल रही है. वहीं, स्कूलों में अवकाश किया गया था लेकिन अध्यापकों की छुट्टी नहीं थी. अब अध्यापकों को स्कूल में पहुंचना भी मुश्किल हो जाएगा 130 से अधिक गांवों में संपर्क टूट गया है. ऐसे में पहुंचना मुश्किल है. यही कारण है कि अब अध्यापक भी अपने घर ही रहेंगे लेकिन अधिकारी तौर पर इसकी सूचना नहीं आई है.
सरकारी स्कूलों में भरे पानी की तैयार की जा रही रिपोर्ट
रतिया, जाखल व टोहाना खंड के सभी स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है. अगामी 23 जुलाई तक अवकाश रहेगा. अब चारों तरफ पानी भरा हुआ है. वहीं, सरकारी स्कूलों में भी पानी भर गया है, जिसकी रिपोर्ट तैयार की जा रही है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!