फतेहाबाद शहर को मिलेगी खूनी चौराहे से मुक्ति, हांसपुर रोड़ पर बनेगा फ्लाईओवर

फतेहाबाद | हरियाणा के फतेहाबाद शहर के लोगों को बहुत जल्द खूनी चौराहे से मुक्ति मिलने जा रही है. फतेहाबाद- पंजाब लिंक रोड़ पर स्थित इस चौराहे पर फ्लाईओवर का निर्माण कार्य शुरू हो गया है. बता दें कि इस चौराहे पर आए दिन हादसे होते रहते थे और यहां फ्लाईओवर के निर्माण की मांग लंबे समय से उठाई जा रही थी. फ्लाईओवर बनाने की मांग को लेकर संघर्ष कर रही हांसपुर पुल निर्माण संघर्ष समिति ने इसे लोगों की जीत बताया है.

flyover bridge pul highway

5 साल में 20 से ज्यादा मौतें

संघर्ष समिति प्रधान भूप सिंह सिघड़ ने बताया कि 2017 में हाइवे बाईपास निर्माण से यहां हादसों की संख्या बढ़ी है. लगभग दो साल पहले एक वरिष्ठ पत्रकार की पत्नी इस चौराहे पर हादसे का शिकार बनी और उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि उनके पति की लगभग दो साल तक कोमा में रहने के बाद अभी कुछ महीने पहले ही मृत्यु हुई है. शहर के लोगों ने इस जगह को खूनी चौराहे का नाम दे दिया था.

यह भी पढ़े -  Haryana Roadways Jobs: हरियाणा रोडवेज फतेहाबाद में आई अप्रेंटिस पदों पर भर्ती, 10वीं पास करें आवेदन

पंजाब से जोड़ता है हांसपुर रोड़

फतेहाबाद शहर से गुजरने वाले NH- 9 के फोरलेन बनने के बाद इसका बाईपास सिरसा से हांसपुर रोड़, रतिया रोड़, भूना रोड़ को क्रॉस करते हुए हिसार रोड़ पर जा मिलता है. बाईपास निर्माण से सरदूलगढ़, बठिंडा की तरफ जाने वाले हांसपुर रोड़ पर चौराहा बन गया और तिरछे आकार में चौराहा होने की वजह से यहां रोजाना हादसे होने लगे थे. चौराहे की लंबाई ज्यादा होने के बावजूद भी NHAI ने इसे इग्नोर किया और यहां फ्लाईओवर का निर्माण करना उचित नहीं समझा.

यह भी पढ़े -  Haryana Roadways Jobs: हरियाणा रोडवेज फतेहाबाद में आई अप्रेंटिस पदों पर भर्ती, 10वीं पास करें आवेदन

चार महीने चला धरना

चौराहे पर आए दिन हादसों की खबर सुनकर स्थानीय लोगों ने पुल निर्माण संघर्ष समिति का गठन कर स्थाई धरना शुरू कर दिया. इस दौरान समिति के सदस्य बीजेपी सांसद सुनीता दुग्गल से मिले. सांसद ने लोगों की इस मांग को अपने स्तर पर केन्द्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के सामने रखा था. इसके साथ ही, फ्लाईओवर निर्माण को लेकर NHAI को भी लिखा गया था और आखिरकार आमजन की आवाज पर मुहर लगी तथा पुल निर्माण कार्य शुरू हो गया है.

यह भी पढ़े -  Haryana Roadways Jobs: हरियाणा रोडवेज फतेहाबाद में आई अप्रेंटिस पदों पर भर्ती, 10वीं पास करें आवेदन

14 करोड़ आएगी लागत

NHAI, हिसार के ऑथोरिटी इंजिनियर सुभाष भांभू ने बताया कि फ्लाईओवर का निर्माण कार्य शुरू हो गया है. हांसपुर रोड़ के ऊपर से गुजरने वाले इस फ्लाईओवर का बॉक्स 20 मीटर चौड़ा तथा साढ़े 5 मीटर ऊंचा होगा. इस फ्लाईओवर के निर्माण कार्य पूरा करने के लिए 6 महीने का समय निर्धारित किया गया है. उन्होंने बताया कि पुल बनने के दौरान रतिया रोड़ ओवरब्रिज पर आवागमन बंद किया जाएगा. इसके लिए, वाहनों को नीचे सर्विस लेन से ही गुजरना होगा. इस फ्लाईओवर के निर्माण पर 14 करोड़ रुपए खर्च होंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit