हरियाणा में कपास उत्पादक किसानों की बल्ले-बल्ले, रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा भाव; फटाफट चेक करें

फतेहाबाद | हरियाणा में कपास उत्पादक किसानों में खुशी की लहर छाई हुई है. नरमे की अच्छी क्वालिटी व डिमांड के चलते इस बार भाव आसमान छू रहे हैं. इस साल 8,150 रूपए प्रति क्विंटल से ज्यादा भाव पर नरमा कपास की बिक्री हो रही है जो पिछले साल की अपेक्षा दो हजार रूपए प्रति क्विंटल ज्यादा है. भाव उंचा मिलने पर नरमा उत्पादक किसानों की त्यौहारी सीजन पर मौज हो रही है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा का किसान ठेके पर जमीन लेकर हुआ मालामाल, सब्जियों की खेती से कमा रहा सालाना 10 लाख रुपए

cotton kapas

इस बार अच्छा उत्पादन

बता दें कि इस बार फतेहाबाद में नरमा उत्पादक किसानों को प्रति एकड़ 18 से 20 मन का उत्पादन मिल रहा है. पिछले करीब दस सालों में ऐसा पहली बार हो रहा हैं कि यहां नरमे की उच्च गुणवत्ता युक्त पैदावार मिल रही है.

घाटे का सौदा बन गई थी नरमा

पिछले कुछ सालों की बात करें तो गुलाबी सुंडी, सफेद मक्खी तो कभी बेमौसमी बारिश की वजह से नरमे की फसल प्रभावित हो रही थी. इन कारणों से न केवल उत्पादन घट रहा था बल्कि क्वालिटी में भी कमी आ रही थी, जिसके चलते किसानों के लिए नरमा फसल की खेती घाटे का सौदा साबित हो रही थी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा का किसान ठेके पर जमीन लेकर हुआ मालामाल, सब्जियों की खेती से कमा रहा सालाना 10 लाख रुपए

हालांकि बीते कुछ सालों में प्रदेश सरकार ने ऐसे किसानों को मुआवजा राशि देकर आर्थिक मदद की है लेकिन अब बीमा कंपनियों ने नरमा से जुड़ी अनेक शर्तें लागू कर दी है, जिससे मुआवजा मिलना भी बंद होने के कगार पर पहुंच चुका है. वहीं, लगातार घाटा होने की वजह से किसानों का नरमा की फसल से भी मोह भंग होने लगा था लेकिन अब कई सालों बाद नरमे की अच्छी क्वालिटी आई हैं तो इसका भाव 8,150 रूपए प्रति क्विंटल तक पहुंच गया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit