हरियाणा के पंचायत मंत्री के गृह जिले में बहेगी विकास की गंगा, इन गांवों में बनेंगे कम्यूनिटी सेंटर और ओपन जिम

फतेहाबाद | हरियाणा की BJP- JJP गठबंधन सरकार के कार्यकाल में ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्यों की गंगा बह रही है. पंचायत मंत्री देवेन्द्र बबली ने बताया कि फतेहाबाद जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्र के अनेकों गांवों में 6.58 रूपए की लागत राशि से 104 विकास कार्यों को पूरा करवाया जाएगा. उन्होंने बताया कि मेरी खुद की विधानसभा क्षेत्र टोहाना के 14 गांवों में कम्युनिटी सेंटर मंजूर हुए हैं जिनपर साढ़े 7 करोड़ रुपए खर्च होंगे.

jjp mla

इन गांवों को कम्यूनिटी सेंटर की सौगात

पंचायत मंत्री देवेन्द्र बबली ने बताया कि वर्तमान में टोहाना हल्के के 11 गांवों बुवान, जांडलीकलां, लहरियां, सांचला, रत्ताथेह, भोडी, धारसूल कलां, जमालपुर शेखां, कन्हड़ी, पारता व बिढाई खेड़ा में कम्युनिटी सेंटर का निर्माण कार्य चल रहा है. इनके निर्माण पर 41 करोड़ रूपए की लागत राशि खर्च होगी.

यह भी पढ़े -  Haryana Roadways Jobs: हरियाणा रोडवेज फतेहाबाद में आई अप्रेंटिस पदों पर भर्ती, 10वीं पास करें आवेदन

उन्होंने बताया कि हल्के के 14 और गांवों को कम्यूनिटी सेंटर की सौगात मिली है, जिनमें इंदाछोई, गाजूवाला, डांगरा, चंदड़ खुर्द, नन्हेड़ी, अमानी, नांगला, नाढोड़ी, बोस्ती, भूंदड़ा, मयओद कलां, करंडी, ढेर व मुंदलियां गांव शामिल हैं. इसके अलावा, रतिया विधानसभा क्षेत्र के गांवों हासंगा, नंगल, रत्ता खेड़ा, सरदारेवाला, हड़ौली, अयालकी व हिजरावां कलां में भी कम्युनिटी सेंटर मंजूर हुए हैं.

यह भी पढ़े -  Haryana Roadways Jobs: हरियाणा रोडवेज फतेहाबाद में आई अप्रेंटिस पदों पर भर्ती, 10वीं पास करें आवेदन

इन गांवों में विकास कार्य होंगे

जिन गांवों में फिरनी बनेगी उनमें ढाणी दादूपुर, नकटा, खुंबर, मूसाअहली, नूरकी अहली, बनावाली, अलालवास, भड़ोलावाली व हिजरावां खुर्द शामिल हैं. इन कार्यों पर 3.13 करोड़ खर्च होंगे. जमालपुर शेखां व कन्हड़ी में 1.46 करोड़ रूपए की धनराशि से फिरनी का निर्माण होगा.

इसके साथ ही, जिले के गांवों नहला, बैजलपुर, गोरखुपर, जांडलीकलां, भुंदड़ा, मोचीवाली, भूथन खुर्द, खैराती खेड़ा, अयाल्की, नूरकी अहली, मूसा अहली, म्योंद, करंडी, काना खेड़ा, लहराथेह, तलवाड़ी, मुंदलियां, नड़ेल, रूपावाली, जांडली खुर्द, ढाणी सांचला, रसूलपुर, ठरवी, धारसूलकलां, समैण व कन्हड़ी में शैड, पानी का टेंक, चारदिवारी, अप्रोच रोड, इंटरलॉक गलियां जैसे काम होंगें.

यह भी पढ़े -  Haryana Roadways Jobs: हरियाणा रोडवेज फतेहाबाद में आई अप्रेंटिस पदों पर भर्ती, 10वीं पास करें आवेदन

युवाओं के लिए ओपन जिम

गांव शहिदावाली, हिजरावां कलां, अयाल्की, हरिपुरा, खैरातीखेड़ा, जल्लोपुर, खैरपुर, हिजरावां खुर्द, हिजरावां खुर्द, बीराबदी, मूसेअहली, कलोठा, निकुआना, खाई, सरदारेवाला व कमाना में युवाओं के लिए ओपन जिम लगाई जाएगी.

इसके अलावा, चिंदड़, एमपी रोही, बनवाली, खजूरी, ढाणी माजरा, भट्टूमंडी, बनवाली, मेहूवाला, किरढ़ान, बोदीवाली, गदली, दैयड़, शेखुपुर दड़ौली, जांडवाला बागड़ व दहमन में विभिन्न निर्माण व मरम्मत के काम होंगे. इन सभी गांवों में विकास कार्यों के लिए प्रदेश सरकार ने करोड़ों रुपए की धनराशि जारी की है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit