हरियाणा में किसानों ने शुरू की पराली जलानी, सेटेलाइट से मिली पांच जगहों की लोकेशन

फतेहाबाद । हरियाणा के फतेहाबाद में धान की कटाई के साथ ही पराली जलाने का कार्य शुरू हो गया है. बता दें कि जिले में अब तक 5 स्थानों पर एक्टिव फायर लोकेशन मिली है. सेटेलाइट से इन पर नजर रखी जा रही है. वही सेटेलाइट के माध्यम से 5 जगहों पर आग जनी की तस्वीरें दिखाई दी है. वहीं कृषि विभाग द्वारा फिजिकल वेरिफिकेशन में तीन जगहों पर आग की पुष्टि की गई. इसके बाद प्रशासन ने आग लगाने वालों पर जुर्माना लगाया, पिछले वर्षों की तुलना में अब की बार पराली जलाने के कम मामले सामने आए हैं.

यह भी पढ़े -  Haryana Roadways Jobs: हरियाणा रोडवेज फतेहाबाद में आई अप्रेंटिस पदों पर भर्ती, 10वीं पास करें आवेदन

PRALI

किसानों ने शुरू किया पराली जलाने का कार्य

जिला प्रशासन ने लगातार स्थिति पर नजर बनाई हुई है. पिछले काफी सालों से धान की पराली प्रशासन के लिए मुसीबत बनी हुई है. बता दें कि धान की कटाई का सीजन शुरू होते ही, खेतों में पराली के जलने का सिलसिला भी शुरू हो जाता है. वहीं अब के वर्षों में पिछले वर्षों की तुलना में पराली जलने के मामलों में कमी आई है. जहां भी पराली जलाई जाती है वहां की लोकेशन डिटेक्ट कर सेटेलाइट जिला प्रशासन के पास भेज देता है. फिलहाल जिला प्रशासन के पास पांच स्थानों पर पराली जलाने की सूचना हरसेक सेटेलाइट द्वारा मिली है. इन लोकेशंस पर फिजिकल वेरिफिकेशन करने के बाद तीन स्थानों की पुष्टि हुई है.

यह भी पढ़े -  Haryana Roadways Jobs: हरियाणा रोडवेज फतेहाबाद में आई अप्रेंटिस पदों पर भर्ती, 10वीं पास करें आवेदन

वहीं कृषि विभाग का कहना है कि इस साल पिछले वर्षों की तुलना में कम मामले सामने आए हैं. उनका मानना है कि इस वर्ष पराली प्रबंधन के लिए पहले से कृषि उपकरण मुहैया करवाए गए. वही किसानों को भी इसके लिए जागरूक किया गया. कृषि विभाग के उपनिदेशक ने बताया कि पिछले वर्ष पराली में आग लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 410 लोगों का चालान कर करीब 1047000रूपये से अधिक का जुर्माना वसूला गया था. वही 233 लोगों के खिलाफ एफआइआर भी दर्ज की गई थी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit