हादसा: जलघर की दीवार तोड़कर अंदर जा घुसी हरियाणा रोडवेज की बस

फतेहाबाद । गुरुवार को सुबह के समय हरियाणा के फतेहाबाद जिले में हरियाणा रोडवेज की एक बस दुर्घटना का शिकार हो गई. बस के साथ यह दुर्घटना फतेहाबाद जिले के पिरथला गांव में हुई जहां हरियाणा रोडवेज की बस जल घर की चारदीवारी को तोड़ते हुए जल घर के अंदर घुस गई. इस दुर्घटना के दौरान घटनास्थल पर कोई उपस्थित नहीं था.

यह भी पढ़े -  Haryana Roadways Jobs: हरियाणा रोडवेज फतेहाबाद में आई अप्रेंटिस पदों पर भर्ती, 10वीं पास करें आवेदन

BUS

बस में नहीं थी अधिक सवारियां, बड़ा हादसा होने से टला

बस में ज्यादा सवारियां नहीं थी क्योंकि मौसम के खराब होने की वजह से सवारियां मिली नहीं और बस में केवल 4 लोग मौजूद थे. इनमें चालक, परिचालक के अतिरिक्त अन्य 2 सवारियां शामिल है. बस में ज्यादा लोग न होने से एक बहुत बड़ा हादसा होने से बच गया. हादसे की खबर मिलते ही गांव के लोग मौके पर पहुंच गए.

यह भी पढ़े -  Haryana Roadways Jobs: हरियाणा रोडवेज फतेहाबाद में आई अप्रेंटिस पदों पर भर्ती, 10वीं पास करें आवेदन

रफ्तार तेज होने से बस हुई अनियंत्रित

बस में सवार चारों लोग फिलहाल सुरक्षित है. घटना के पश्चात रोडवेज विभाग के कई अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल आरंभ कर दी. शुक्र है कि इस हादसे में किसी को भी कोई चोट नहीं आई. बताया जा रहा है कि बस की रफ्तार अधिक होने की वजह से बस अनियंत्रित हो गई थी.

यह भी पढ़े -  Haryana Roadways Jobs: हरियाणा रोडवेज फतेहाबाद में आई अप्रेंटिस पदों पर भर्ती, 10वीं पास करें आवेदन

बस हुई पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त

लोगों के अनुसार बस की रफ्तार ज्यादा होने की वजह से बस जल घर की चारदीवारी को तोड़ते हुए अंदर जा घुसी. शुक्र है कि बस पलटी नहीं, लेकिन फिर भी बस पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गई है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit