फतेहाबाद के 30 गांवों में तेज आंधी के साथ भारी बारिश, खंभे टूटे

फतेहाबाद | मौसम विभाग ने एक दिन पहले ही पूर्वानुमान जारी किया था कि शुक्रवार से मौसम में परिवर्तन देखने को मिलेगा. सुबह ये नजारा देखा भी गया और सुबह 5 बजे शुरू हुई बारिश सुबह 10 बजे तक होती रही. बात फतेहाबाद जिले की कि जाएं तो यहां 30 गांव सबसे अधिक प्रभावित हुए हैं और इनमें से 20 गांव ऐसे हैं जहां फसलों को 50 से 60% नुकसान पहुंचा है. तेज़ बारिश के साथ कुछ क्षेत्रों में आंधी का असर भी देखने को मिला. जिलें में रतिया जमालपुर सड़क मार्ग पर तेज आंधी से करीब 30 पेड़ व 20 बिजली के खंभे टूट गए जिसके चलते करीब 4 घंटे तक सड़क बाधित रही. पूरे दिन बिजली आपूर्ति ठप्प होने से लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा.

यह भी पढ़े -  ठंड का प्रकोप झेल रहे हरियाणा के सभी जिले, इन शहरों में जारी हुआ कोहरे का अलर्ट; पढ़े मौसम विभाग की Latest Updates

weather barish 1

जिलें में अगर बरसात की बात की जाए तो सबसे ज्यादा बारिश कुलां में दर्ज की गई है. यहां 105 एमएम बारिश हुई है. इसके अलावा भूना में भी 80 एमएम बरसात दर्ज की गई है. रतिया, फतेहाबाद व टोहाना शहर में भी हल्की बारिश देखने को मिली.

इन गांवों में सबसे अधिक नुकसान

फतेहाबाद जिले के गांवों की चर्चा की जाएं तो भूना, भट्टू,जांडली कलां, लहरियां, कुलां,दहमन, गोरखपुर, बैजलपुर,सिंथला,बुआन आदि गांवों में सबसे अधिक नुकसान पहुंचा है. यहां लगातार चार घंटे तक जोरदार बारिश हुई है जिसके चलते खेतों में पानी भर गया. धान व नरमा की फसल में 50 से 60% तक नुकसान बताया जा रहा है.

यह भी पढ़े -  Haryana Roadways Jobs: हरियाणा रोडवेज फतेहाबाद में आई अप्रेंटिस पदों पर भर्ती, 10वीं पास करें आवेदन

वहीं तेज आंधी से धान की फसल जमीन पर लेट गई. इन गांवों के किसानों ने बताया कि इतनी बरसात उन्होंने कभी नहीं देखी थी. किसानों ने प्रशासन से स्पेशल गिरदावरी कर उचित मुआवजे की मांग की है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit