फतेहाबाद के सरकारी स्‍कूल में घुसकर शिक्षक को गोलियों से भुना, मौके पर तोडा दम

फतेहाबाद । हरियाणा  में अपराधिक वारदातें थमने का सिलसिला खत्म ही नही हो रहा है. ताज़ा मामला फतेहाबाद के भट्टू कला क्षेत्र का है जहां शिक्षा के मंदिर में घुसकर नकाबपोश बदमाशों ने एक अध्यापक की ताबड़तोड़ गोलियां मारकर हत्या कर दी. मृतक अध्यापक 32 वर्षीय जितेंद्र हिसार जिले के दड़ौली गांव का रहने वाला था. जितेंद्र की ड्यूटी गांव रामसरा के राजकीय प्राथमिक मांडल संस्कृति स्कूल में जेबीटी के पद पर थी. घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी सतेन्द्र कुमार व भट्टू कला थाना प्रभारी ओमप्रकाश मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. हत्या की वजह जमीनी विवाद बताया जा रहा है. जिस समय यह घटना हुई,उस समय स्कूल की छुट्टी हो चुकी थी वरना बड़ा हादसा होते देर नहीं लगती.

यह भी पढ़े -  Haryana Roadways Jobs: हरियाणा रोडवेज फतेहाबाद में आई अप्रेंटिस पदों पर भर्ती, 10वीं पास करें आवेदन

HISAR TEACHER MURDER NEWS

प्राथमिक जानकारी के अनुसार मृतक अध्यापक हर रोज गाड़ी से स्कूल आता जाता था. जैसे ही स्कूल की छुट्टी होने पर वह घर जाने के गाड़ी में बैठने लगा, तभी वहां बाइक सवार दो युवकों ने दनादन गोलियां बरसानी शुरू कर दी. अध्यापक अपनी जान बचाने के लिए गाड़ी से उतरकर स्कूल में अंदर की तरफ भागने लगा तभी बाइक पर पीछे बैठे बदमाश ने पीछा करते हुए गोलियां से भून दिया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अध्यापकों से पूछताछ की. वारदात के असली कारणों का पता , परिजनों से पूछताछ के बाद ही पता चलेगा. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करने के लिए भेज दिया है और अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश जारी कर दी है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit