फतेहाबाद । पिछले साल की तरह इस साल भी कोरोना का प्रभाव होली पर दिखाई दिया. पिछले साल प्रशासन ने किसी तरह की कोई रोक-टोक नहीं लगाई थी, लेकिन इस बार धारा 144 लागू कर दी गई है. गलियों व सड़कों मे 4 से अधिक लोग होली खेलते हुए नजर आए तो उनके खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा. इसका साफ असर दुकानदारों पर दिखाई पड़ रहा है.
होली के कारण जिले में लागू की गई धारा 144
2019 में होली पर्व पर 5.50करोड़ रूपये का कारोबार हुआ था, जो पिछले साल घटकर 3 करोड रह गया. इस बार बाजार की हालत देखते हुए लगता है कि महज 2 करोड रुपए में रंगों का बाजार सिमटने वाला है. वहीं रविवार होने की वजह से बाजार बंद ही नजर आए. जिले में सोमवार को होली का पर्व मनाया जा रहा है. पुलिस द्वारा भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. हर कार्यालय की इस दिन छुट्टी रहेगी, लेकिन पुलिस कर्मचारियों की छुट्टी रद्द कर दी गई है.
होमगार्ड से लेकर पुलिस कर्मचारी नाकौ व शहर में ड्यूटी करेंगे. सदर पुलिस को भी आदेश दिए गए हैं कि वह गांव में जाकर निरीक्षण करें. पिछली बार इस समय तक कोंरोना की दस्तक जिलों में नहीं हुई थी, लेकिन अबकी बार कोंरोना की लहर थमने का नाम ही नहीं ले रही. मार्च महीने में 300 से अधिक नए मामले सामने आ चुके हैं. रोडवेज विभाग द्वारा भी सोमवार को रोडवेज की सभी बसों को बंद रखा जाएगा. मंगलवार सुबह से रोडवेज बसों की सेवाओं को दोबारा से शुरू किया जाएगा. वहीं सोमवार को जिले में दोपहर 2:00 बजे तक वाहनों की आवाजाही पर भी रोक लगाई गई है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!