हरियाणा से भोलेनाथ की नगरी हरिद्वार जाना होगा आसान, रेलवे ने दी एक और स्पेशल ट्रेन की सौगात

फतेहाबाद | हरियाणा के जाखल से हरिद्वार जाने के लिए भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने अब एक और सीधी ट्रेन की सौगात दी है. हरिद्वार आवागमन के लिए शुरू की गई नई स्पेशल ट्रेन नंबर 04821 अप और ट्रेन नंबर 04822 डाउन स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन भक्त की कोठी से हरिद्वार तक के लिए ट्रेन गुरुवार को जाएगी और शुक्रवार को वापस हरिद्वार से आएगी, जो कि जाखल रेलवे स्टेशन पर हरिद्वार के लिए शाम को 7:35 पर रवाना होगी. वहीं, हरिद्वार से हर शुक्रवार को सुबह 4:30 पर चलकर जाखल में दोपहर को 12:50 पर पहुंचेगी. ऐसे में अब हरिद्वार जाने वाले लोगों को जहां यात्रा करने में काफी राहत मिलेगी. इस ट्रेन के चलने से रेलवे को भी काफी लाभ मिलेगा.

Train Railways

ये रहेगा शेड्यूल

ट्रेन नंबर 04821, हरिद्वार स्पेशल ट्रेन राजस्थान के भगत की कोठी स्टेशन से हर गुरुवार को सुबह साढ़े 8 बजे रवाना होकर जोधपुर, गोटन, मेरटा रोड डेगाना, चोटी खाटू, डीडवाना, लाडनू, सुजानगढ़, रतनगढ़, चुरु, सादुलपुर, हिसार होते हुए जाखल पहुंचेगी और यहां से शाम 7:35 पर रवाना होकर सुनाम, धूरी, पटियाला, राजपुरा, अंबाला, कैंट, सहारनपुर, रुड़की होते हुए सुबह 3:40 बजे हरिद्वार पहुंचेगी.

इसी तरह वापसी में यह ट्रेन हरिद्वार से प्रत्येक शुक्रवार को सुबह 4:40 पर रवाना होकर रुड़की, सहारनपुर, अंबाला कैंट, राजपुरा, पटियाला, धुरी, सुनाम होते हुए जाखल में दोपहर को 12:50 पर पहुंचेगी. यहां से हिसार, सादुलपुर, चूरू, रतनगढ़, सुजानगढ़, लाडनूं, डीडवाना, चोटी खाटू, डेगाना, मेरटा रोड, गोटन, जोधपुर होते हुए वापस भक्त की कोठी स्टेशन पर रात को 11:55 पर पहुंचेगी. इस रूट पर यह ट्रेन कुल 886 किलोमीटर का सफर तय करते हुए 22 रेलवे स्टेशनों पर ठहराव करेगी.

पहले से संचालित हैं ये ट्रेन

रेलवे की ओर से लोगों की मांग को देखते हुए पहले ट्रेन नंबर 19271/ 19272 ट्रेन को चलाया हुआ है, जो कि भावनगर गुजरात से सोमवार को शाम 8:20 पर रवाना होकर जोधपुर के रास्ते होते हुए जाखल में इसी समय 7:30 पर मंगलवार शाम को पहुंचती है और यहां से हरिद्वार सुबह 3:40 पर बुधवार को पहुंचती है.

इसी तरह वापसी में ट्रेन नंबर 19272, हरिद्वार से सुबह 5 बजे रवाना होकर जाखल में दोपहर 12:50 पर पहुंचती है. इसी रास्ते से वापस अगले दिन गुजरात भावनगर रेलवे स्टेशन पर दोपहर 12:30 बजे पहुंचती है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit