हरियाणा को एक और नए सिविल की सौगात, पंचायत मंत्री देवेन्द्र बबली ने भूमि- पूजन कर रखी नींव

फतेहाबाद | हरियाणा की मनोहर सरकार (Manohar Govt) सूबे में स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत करने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रही है. प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में गंभीर बीमारियों के टेस्ट की निःशुल्क सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है. CHC और PHC को अपग्रेड कर स्वास्थ्य व्यवस्था को सुगम बनाया जा रहा है. इसी कड़ी में फतेहाबाद जिले को भी एक और नए अस्पताल की सौगात दी गई है.

hospital 2

टोहाना में बनेगा सात मंजिला अस्पताल

सरकार की ओर से प्रस्तावित टोहाना में सात मंजिला नए सिविल अस्पताल के भवन का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है. शनिवार को विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने उपमंडल स्तरीय नए अस्पताल के शिलान्यास समारोह एवं भूमि पूजन में शिरकत कर भवन की नींव रखी. इसके निर्माण कार्य पर 130 करोड़ रुपए की लागत राशि खर्च होगी.

यह भी पढ़े -  Haryana Roadways Jobs: हरियाणा रोडवेज फतेहाबाद में आई अप्रेंटिस पदों पर भर्ती, 10वीं पास करें आवेदन

स्वास्थ्य सेवाएं होंगी मजबूत

इस अवसर पर जनता को संबोधित करते हुए पंचायत मंत्री देवेन्द्र बबली ने कहा कि नए सिविल अस्पताल के निर्माण से टोहाना उपमंडल में स्वास्थ्य सेवाओं में बड़े स्तर पर सुधार होगा. उन्होंने बताया कि नए सात मंजिला भवन में स्वास्थ्य संबंधी सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी. अब लोगों को इलाज़ के लिए दूर- दराज क्षेत्रों में जाने की आवश्यकता नहीं होगी और उन्हें अपने इलाके में ही बेहतर इलाज की सुविधा मिलेगी.

यह भी पढ़े -  Haryana Roadways Jobs: हरियाणा रोडवेज फतेहाबाद में आई अप्रेंटिस पदों पर भर्ती, 10वीं पास करें आवेदन

मेडिकल कॉलेज के लिए भी लग चुका है 900 करोड़ रुपये का टेंडर

देवेन्द्र बबली ने बताया कि टोहाना उपमंडल के ही गांव रसूलपुर में जिले का मेडिकल कॉलेज बनाया जाना है. इसके लिए जमीन ट्रांसफर हो चुकी है और पिछले दिनों ही 900 करोड़ रुपए का टेंडर लगाया गया है. टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद मेडिकल कॉलेज का भी शिलान्यास समारोह आयोजित किया जाएगा. इसके बाद तेजी से मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य पूरा करवाया जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit