भरभरा कर गिरी गुरुद्वारा साहिब की इमारत, दबने से मिस्त्री की मौत

फतेहाबाद । फतेहाबाद जिले के भूना क्षेत्र के गांव भुदड़ा में 20 साल पुराना गुरुद्वारा साहिब की तीन मंजिला इमारत बुधवार को भरभरा कर गिर गई. इस दौरान वहां दीवारों पर टाइल्स लगाने का कार्य कर रहे एक मिस्त्री और पांच मजदूर मलबे में दब गए. मलबे में दबने से कुला निवासी मिस्त्री अशोक की मौत हो गई जबकि पांच अन्य मजदूरों को समय रहते सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.

यह भी पढ़े -  Haryana Roadways Jobs: हरियाणा रोडवेज फतेहाबाद में आई अप्रेंटिस पदों पर भर्ती, 10वीं पास करें आवेदन

fatehabad news
मलबे से बाहर निकाले गए मजदूरों को फटाफट प्राथमिक उपचार के लिए भूना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. सूचना मिलते ही आसपास के गांवों से सैकड़ों सिख समाज के लोग गुरुद्वारा साहिब पहुंचे. सूचना पाते ही भूना थाना पुलिस मौके पर पहुंची.

मलबा हटाने के लिए आई 30 जेसीबी

गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी और ग्रामीणों ने मलबा हटाने के लिए आसपास के एरिया से 30 जेसीबी मशीनों को बुलाया. शाम तक जेसीबी मशीनें मलबा हटाने में जुटी हुई थी. गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्यों ने बताया कि गुरुद्वारा साहिब के भवन का निर्माण करीब 20 साल पहले हुआ था. बुधवार को अचानक भरभरा कर इमारत गिर गई. भवन गिरने के कारणों का अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit