हरियाणा के इस जिले में हो रही थी अफीम की खेती, पुलिस ने काटे 472 पौधे; मामला दर्ज

फतेहाबाद | हरियाणा में नशे के लिए बदनाम फतेहाबाद अब नशीले पदार्थों की तस्करी के साथ- साथ नशे की खेती भी करने लगा है. ग्राम बीघड़ में एक किसान अपने सरसों के खेत में प्रतिबंधित अफीम की खेती कर रहा था. सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर छापा मारा तो नशे की खेती का मामला सामने आया है. फिलहाल, पुलिस मामले में जांच कर रही है.

Police

पुलिस ने किया केस दर्ज

जानकारी के अनुसार, फतेहाबाद शहर से सटे गांव बीघड़ के किसान रमेश ने अपने खेत में सरसों की फसल के बीच अफीम की खेती की थी. पुलिस को गुप्त सूचना मिली तो पुलिस हरकत में आई और खेत में दबिश दी. बताया जा रहा है कि पुलिस ने जब खेत की तलाशी ली तो सरसों की फसल में फूल और फल देने वाले अफीम यानी अफीम के कई पौधे थे.

यह भी पढ़े -  Haryana Roadways Jobs: हरियाणा रोडवेज फतेहाबाद में आई अप्रेंटिस पदों पर भर्ती, 10वीं पास करें आवेदन

पुलिस के मुताबिक, इन पौधों की संख्या 472 थी. पुलिस ने इन्हें काटकर अपने कब्जे में ले लिया और आरोपी को हिरासत में लेने के बाद उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

पौधों से कई तरह की दवा होती है तैयार

अफीम की खेती पर प्रतिबंध है. वैसे तो खसखस ​​का इस्तेमाल खाने के अलावा औषधि के रूप में भी किया जाता है लेकिन इस पौधे की जड़ से निकलने वाले तरल पदार्थ का इस्तेमाल दवा बनाने में किया जाता है. इस पौधे पर कच्चे फल से निकलने वाले द्रव्य से अफीम बनती है. इन सबकी जड़, तना, पत्तियाँ डोडा चुरा पोस्ता बनाती हैं. दूसरी ओर, फल पकने के बाद प्राप्त बीज से खसखस ​​तैयार किया जाता है जो बाजार में बहुत अधिक कीमत पर उपलब्ध होता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit