अब हाइवे पर भारी वाहन चालकों को रखना होगा इस बात का विशेष ध्यान, नहीं तो होगी कार्रवाई

फतेहाबाद । राष्ट्रीय राजमार्ग और स्टेट हाइवे पर चलने वाले भारी वाहनों के लिए पुलिस विभाग द्वारा सख्त हिदायत जारी की गई है. अगर वाहन चालक इन हिदायतों का पालन नहीं करेंगे तो उनके खिलाफ ठोस कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. बता दें कि भारी वाहनों के चलते राष्ट्रीय राजमार्ग और स्टेट हाइवे पर आए दिन सड़क हादसे होते रहते हैं. ऐसे में इन हादसों पर अंकुश लगाने के लिए फतेहाबाद पुलिस भी पूरी तरह से सतर्क हो गई है.

यह भी पढ़े -  Haryana Roadways Jobs: हरियाणा रोडवेज फतेहाबाद में आई अप्रेंटिस पदों पर भर्ती, 10वीं पास करें आवेदन

fotojet 18

पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र सिंह भोरियां ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग और स्टेट हाइवे पर भारी वाहनों को पूरी तरह से बाई ओर चलने की हिदायत दी गई है. उन्होंने वाहन चालकों से इस हिदायत का सख्ती से पालन करने की अपील की है. वहीं उन्होंने पुलिस कर्मियों को भी निर्देश दिए हैं कि वे भारी वाहन चालकों को यातायात नियमों के बारे में जागरूक करें. यदि फिर भी इन नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है तो कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाए.

यह भी पढ़े -  Haryana Roadways Jobs: हरियाणा रोडवेज फतेहाबाद में आई अप्रेंटिस पदों पर भर्ती, 10वीं पास करें आवेदन

एसपी सुरेन्द्र सिंह भोरियां ने कहा कि सड़कों पर ट्रकों व अन्य भारी वाहनों द्वारा बार-बार लेन बदलने, सड़क के बीचों-बीच चलने और कही पर भी वाहन खड़ा कर देने की वजह से हर रोज सड़क दुघर्टनाए हो रही है. ऐसे में सरकार ने लोगों की जिंदगी को प्राथमिकता देते हुए भारी वाहनों को पूरी तरह से बाई ओर चलने के आदेश जारी किए हैं. उन्होंने कहा कि चालकों को यातायात नियमों के बारे में जानकारी देने के लिए फतेहाबाद पुलिस द्वारा कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.

यह भी पढ़े -  Haryana Roadways Jobs: हरियाणा रोडवेज फतेहाबाद में आई अप्रेंटिस पदों पर भर्ती, 10वीं पास करें आवेदन

उन्होंने कहा कि इन आदेशों को लेकर भारी वाहन चालकों को जागरूक किया जाएगा और उन्हें यातायात नियमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी. एसपी सुरेन्द्र सिंह ने कहा कि सड़क हादसों पर अंकुश लगाने के लिए यातायात नियमों का पालन करना बेहद ही जरुरी है. आगे से कोई वाहन चालक इन आदेशों की अवहेलना करते हुए नजर आया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit