हरियाणा में गरीब परिवारों के लिए खुशखबरी, दिसंबर महीने से गेहूं के साथ फ्री मिलेगा बाजरा

फतेहाबाद | सर्दी के मौसम की शुरुआत के साथ ही सूबे की हरियाणा सरकार ने सार्वजनिक राशन वितरण प्रणाली के तहत गरीब परिवारों को प्रत्येक महीने मिलने वाले गेहूं के साथ- साथ दिसंबर महीने से बाजरा देने का आदेश जारी कर दिया है. बता दें कि सर्दियों में खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की ओर से इसी महीने से राशनकार्ड धारकों को बाजरा भी दिया जाएगा. वहीं, जिन लोगों को नवंबर महीने में सरसों तेल नहीं मिल पाया था, उन्हें पिछले महीने का सरसों तेल भी इसी महीने के राशन के साथ मुहैया करवा दिया जाएगा.

यह भी पढ़े -  Haryana Roadways Jobs: हरियाणा रोडवेज फतेहाबाद में आई अप्रेंटिस पदों पर भर्ती, 10वीं पास करें आवेदन

Ration Depot

फतेहाबाद जिले के खाद्य आपूर्ति अधिकारी विनीत जैन ने बताया कि दिसंबर महीने से सभी अंत्योदय अन्न योजना (AAY) के कार्डधारकों को 18 किलो गेहूं के साथ- साथ 17 किलो बाजरा प्रति राशनकार्ड नि:शुल्क वितरित किया जाएगा जबकि BPL कार्डधारकों को 2.5 किलो प्रति सदस्य की दर से गेहूं और 2.5 किलो बाजरा प्रति सदस्य मुफ्त दिया जाएगा.

इसके अलावा, 1 किलो चीनी प्रति BPL/ AAY राशनकार्ड धारकों को 13.50 रूपए में तथा 2 लीटर सरसों का तेल 20 रूपए प्रति लीटर डिपो धारकों के माध्यम से वितरित किया जाएगा. उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा जल्द ही सभी जिलों के डिपो पर बाजरे की आपूर्ति करवाई जाएगी. जिसके बाद, वितरण किया जाएगा.

यह भी पढ़े -  ठंड का प्रकोप झेल रहे हरियाणा के सभी जिले, इन शहरों में जारी हुआ कोहरे का अलर्ट; पढ़े मौसम विभाग की Latest Updates

समस्या होने पर करें शिकायत

यदि किसी लाभार्थी को राशन वितरण से संबंधित कोई शिकायत है तो वह संबंधित क्षेत्र के सहायक खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी, निरीक्षक, उप निरीक्षक खाद्य एवं आपूर्ति केन्द्र पर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं. अगर किसी भी राशनकार्ड धारक को राशन नहीं मिल रहा है तो वह विभाग में अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है. दिसंबर महीने से डिपो पर बाजरे का निःशुल्क वितरण किया जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit