निजी स्कूल में डेढ़ दर्जन बच्चों समेत स्कूल का प्रिंसिपल मिला कोरोना पोजिटिव

फतेहाबाद । प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमित केसों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. इसका असर अब स्कूलों में भी दिखने लगा है. ताज़ा वाक्या फतेहाबाद जिले के भट्टू कस्बे का है जहां डेढ़ दर्जन बच्चों सहित स्कूल का प्रिंसिपल कोरोना पोजिटिव मिला है. स्वास्थ्य विभाग ने सतर्कता दिखाते हुए स्कूल को बंद करवा दिया और स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों सहित अन्य स्टाफ के सैंपल लिए जा रहे हैं.

यह भी पढ़े -  Haryana Roadways Jobs: हरियाणा रोडवेज फतेहाबाद में आई अप्रेंटिस पदों पर भर्ती, 10वीं पास करें आवेदन

school corona news

भटठू के इस निजी स्कूल में बीते दिनों स्वास्थ्य विभाग ने सैंपलिंग की थी, जिसकी बीती देर सायं रिपोर्ट आई थी. स्वास्थ्य विभाग ने संक्रमित मिलें बच्चों और स्कूल के प्रिंसिपल को होम आइसोलेट कर दिया है. इससे पहले टोहाना और जाखल के स्कूलों में भी बच्चे कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं. बच्चों के लगातार कोरोना संक्रमित मिलने से एक ओर जहां प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है, वहीं बच्चों के अभिभावक स्कूल संचालक भी चिंतित नजर आने लगे हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit