फतेहाबाद | हरियाणा में सरकारी स्कूल के एक मास्टर की अनोखी पहल चौतरफा सुर्खियां बटोर रही है. उन्होंने सत्र की शुरुआत में प्रतियोगिता रखी थी कि जो भी छात्र उसके विषय में मैरिट हासिल करता है, उन्हें चांदी के सिक्के से सम्मानित किया जाएगा. अब बोर्ड रिजल्ट जारी होने पर ऐसे सभी स्टूडेंट्स को ईनाम के रूप में चांदी के सिक्के दिए गए हैं.
100% रहा स्कूल का रिजल्ट
टोहाना खंड के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, ललौदा में कार्यरत इतिहास अध्यापक ने बताया कि गत दिनों हरियाणा शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित कक्षा 12वीं के परीक्षा परिणाम में ललौदा सरकारी स्कूल का परिणाम 100 प्रतिशत रहा है. अपने वादे के अनुसार, इतिहास विषय में मैरिट आने पर स्कूल के होनहार स्टूडेंट्स को चांदी के सिक्के वितरित किए गए हैं.
10 बच्चों ने मारी बाजी
उन्होंने बताया कि पिछले शैक्षणिक- सत्र की शुरूआत में ही छात्र- छात्राओं को कक्षा 12वीं की वार्षिक परीक्षा में इतिहास में 80 प्रतिशत से अधिक अंक आने पर चांदी का सिक्का ईनाम के रूप में देने का वादा किया गया था. इस कसौटी पर स्कूल के दस स्टूडेंट्स खरे उतरे और ईनाम के भागीदार बनें. इन सभी होनहार बच्चों को प्रार्थना- सभा में चांदी के सिक्के भेंट किए.
इस अवसर पर स्कूल प्रिंसिपल सत्यवान घणघस ने इन सभी होनहार स्टूडेंट्स को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. उन्होंने बताया कि पिछले साल भी इतिहास के सब्जेक्ट में मैरिट लाने वाले 4 बच्चों को इतिहास के अध्यापक ने चांदी के सिक्के भेंट कर सम्मानित किया था. हमारे स्कूल के बोर्ड परीक्षा में शामिल सभी स्टूडेंट्स का रिजल्ट बहुत ही अच्छा रहा है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!