फतेहाबाद | हरियाणा में फतेहाबाद के भट्टू कलां क्षेत्र के पिलीमंदोरी गांव निवासी सिपाही मनोज दहिया असम सेक्टर में ड्यूटी के दौरान शहीद हो गए. उनकी मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं है. सैन्य अधिकारियों के मुताबिक, मौत के कारणों का पता पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा. घटना की जानकारी सेना के अधिकारियों ने जवान के परिजनों को दे दी है. इससे पहले 23 दिसंबर को सिक्किम हादसे में गांव पीलीमंदोरी निवासी ग्रेनेडियर विकास भी शहीद हो गए थे.
ऐसे हुई मौत
पिलीमंदोरी गांव निवासी बलवंत दहिया का इकलौता पुत्र मनोज दहिया 27 जून 2011 को सेना में भर्ती हुआ था. वर्तमान में वह 6 राजपूताना रायफल्स में ड्राइवर के पद पर तैनात था. 5 जनवरी को वह अपने अन्य साथियों के साथ मुख्यालय से निकल गया. शनिवार रात जब काफिला रुका तो वह कार में सो रहे थे.
अलसुबह सेना के अन्य जवानों ने उसे बेहोश पड़ा देखा. उसे तुरंत ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सिपाही मनोज दहिया की ससुराल सुलीखेड़ा गांव में है. उनके ससुर भी रिटायर्ड फौजी हैं. साल 2018 में उनकी शादी संजू बाला से हुई थी. उनकी तीन साल और चार महीने की बेटी हेजल है.
हाल ही में गांव आया था जवान
सिपाही मनोज दहिया 18 नवंबर से 17 दिसंबर 2022 तक एक माह की गांव में छुट्टी बिताकर गए थे. उनका नाना गांव भट्टू में है. उनकी शहादत की सूचना मिलते ही लोग सूचना लेने के लिए पिलीमन्दोरी के साथ-साथ सुलीखेड़ा और भट्टू में भी रिश्तेदारों के यहां पहुंच गए.
रवींद्र ढाका (अध्यक्ष, सैनिक गौरव संगठन, भट्टू) ने बताया कि पीलीमन्दोरी गांव निवासी जवान मनोज दहिया के शहीद होने की खबर मिली है. मौत का असली कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!