फतेहाबाद: सुपर 100 से की पढ़ाई, अब मिला 31 लाख का पैकज; पिता बोले- बेटी ने रोशन किया नाम

फतेहाबाद | हरियाणा सरकार द्वारा शुरू किये गये सुपर 100 कार्यक्रम के तहत होनहार विद्यार्थियों के सपनों को साकार करने में अहम भूमिका निभा रहा है. इसकी सफलता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि हरियाणा के फतेहाबाद स्थित टोहाना के इंदाछोई गांव की रहने वाली सुपर 100 की पहली छात्रा काजल को माइक्रोसॉफ्ट की ओर से 31 लाख रुपये का पैकेज ऑफर किया गया है.

Kajal Faridabad

पिता बोले- बेटी ने किया नाम रोशन

पिता शुभ चरण ने बताया कि उनकी बेटी ने उनका नाम रोशन किया है. इसके लिए वह सरकार के आभारी हैं. इसके बाद, घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. उन्होंने सरकार की इस योजना के लिए आभार व्यक्त किया है. मां सरोज ने कहा कि उनकी बेटी ने गांव का नाम रोशन किया है, जिससे वह काफी खुश हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में महिलाओं को सफर के दौरान अब नहीं होगी दिक्कत, पुलिस की इस नई सेवा से मिलेगा बड़ा फायदा

सीएम मनोहर लाल ने दी बधाई

काजल की इस उपलब्धि के बाद सीएम मनोहर लाल ने काजल को फोन कर बधाई दी. काजल की इस उपलब्धि के बाद उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. टोहाना के इंदाछोई गांव की रहने वाली काजल फिलहाल आईआईटी बॉम्बे में कंप्यूटर साइंस में बीटेक की पढ़ाई कर रही हैं. काजल ने कहा कि उनकी उपलब्धि में सुपर 100 कार्यक्रम का बहुत बड़ा योगदान है. इस कार्यक्रम ने उन्हें सही मार्गदर्शन और उच्च शिक्षा तक पहुंच प्रदान की है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में महिलाओं को सफर के दौरान अब नहीं होगी दिक्कत, पुलिस की इस नई सेवा से मिलेगा बड़ा फायदा

काजल ने कही ये बात

काजल ने बताया कि उन्होंने दसवीं तक की पढ़ाई गांव के सरकारी स्कूल से की. इसके बाद, उन्होंने सुपर हंड्रेड के तहत रेवाड़ी में पढ़ाई की. जिसके बाद, उन्हें आईआईटी बॉम्बे में दाखिला मिल गया. अब उनका चयन माइक्रोसॉफ्ट कंपनी में हो गया है, जहां उन्हें 31 लाख रुपये का पैकेज मिला है. इस उपलब्धि में हरियाणा सरकार की इस योजना का बड़ा योगदान है, जिसके लिए वह सरकार के आभारी हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit