फतेहाबाद में 5 नवंबर को होगी सरपंचों की बड़ी रैली, पूर्व सीएम हुड्डा दे रहे समर्थन

फतेहाबाद | हरियाणा के जिला फतेहाबाद में 5 नवंबर को संतोख कॉलोनी, डांगरा रोड पर सरपंचों की राज्य स्तरीय “पंचायती राज अधिकार बचाओ” रैली होने जा रही है. बीते शुक्रवार को हरियाणा सरपंच एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष रणबीर सिंह अपनी प्रदेश स्तरीय टीम के साथ रैली स्थल पर पहुंचे और तैयारियों का मौके पर मुआयना किया.

Ranbir Samain Haryana Sarpanch Association

सरकार कर रही तानाशाही

रणवीर सिंह ने कहा कि हमारी लड़ाई सरकार की तानाशाही के खिलाफ है. उन्होंने कहा कि यह ग्रामीण इलाकों को बर्बाद करने की सरकार की साजिश को नाकाम करने की लड़ाई है जिसमें प्रदेश भर के सरपंच, ब्लॉक समिति सदस्य और जिला परिषद सदस्य एकजुट हैं. 5 नवंबर को होने वाली यह रैली सरकार की जड़ें हिला देगी क्योंकि राज्य की 70 फीसदी आबादी गांवों में रहती है और सरकार को ग्रामीण लोगों से भेदभाव करना महंगा पड़ेगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में महिलाओं को सफर के दौरान अब नहीं होगी दिक्कत, पुलिस की इस नई सेवा से मिलेगा बड़ा फायदा

आगे कहा कि कुछ ऐसे भी सरपंच हैं जो निजी स्वार्थ के लिए नेताओं से चिपके हुए हैं. उन्हें यही सलाह दी जाती है कि जिस जनता ने उन्हें चुनकर सेवा करने का मौका दिया है, उनके हितों का ख्याल रखने और एकजुट होकर अपनी लड़ाई को मजबूत करने का अभी भी मौका है.

कांग्रेस की नहीं हमारी रैली: रणबीर

इस दौरान एक सवाल के जवाब में रणबीर सिंह ने कहा कि यह कांग्रेस की रैली नहीं है और न ही कोई राजनीतिक रैली है, बल्कि यह पूरी तरह से गांव- देहात को बचाने के संघर्ष के रूप में रैली है. इस रैली में भले ही पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा और कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष उदयभान शामिल होंगे, लेकिन वे हम पंचायत प्रतिनिधियों को समर्थन देने आ रहे हैं. इसलिए वे उनका स्वागत करते हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में महिलाओं को सफर के दौरान अब नहीं होगी दिक्कत, पुलिस की इस नई सेवा से मिलेगा बड़ा फायदा

सीएम खट्टर का भी स्वागत

अगर राज्य के मुख्यमंत्री भी अपने यहां पूर्ण पंचायती राज अधिकार की घोषणा करें तो हम उनका भी स्वागत करेंगे. इस रैली में हमारा समर्थन करने वाले किसी भी राजनीतिक या सामाजिक संगठन के प्रतिनिधि भाग ले सकते हैं. यह हमारे हक की लड़ाई है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit