टोहाना से रतिया तथा जाखल से भूना मार्ग को किया जाएगा चौड़ा, वाहन चालकों को होगा फायदा

फतेहाबाद | हरियाणा के फतेहाबाद में मार्ग को सुचारू बनाने के लिए प्रस्तावित जाखल- भूना व टोहाना- रतिया मुख्य मार्ग के नवीनीकरण व चौड़ीकरण की प्रक्रिया शुरू हो गई है. करीब 85 किलोमीटर लंबी सड़कों के निर्माण के लिए करीब 100 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट तैयार कर लोक निर्माण विभाग को मंजूरी के लिए भेजा गया है. मंजूरी मिलते ही अगली प्रक्रिया शुरू हो जायेगी.

Smart Sadak Road

वाहन चालकों को होगा फायदा

गौरतलब है कि जनवरी में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पंचायत मंत्री देवेन्द्र सिंह बबली के गांव बिदईखेड़ा में आयोजित बैठक के दौरान दोनों सड़कों के निर्माण के प्रस्तावों की घोषणा और मंजूरी दी थी. इस पर लोक निर्माण विभाग ने टोहाना से रतिया तक करीब 35 किलोमीटर लंबी सड़क के नवीनीकरण व चौड़ीकरण के लिए 70 करोड़ रुपये जबकि जाखल कड़ेल तिराहे से भूना से सरसौद तक करीब 50 किलोमीटर लंबी सड़क के निर्माण के लिए 30 करोड़ रुपये का एस्टीमेट तैयार कर भेजा गया. इन दोनों मुख्य सड़कों के नव निर्माण से कई गांवों के वाहन चालकों को फायदा होगा.

यह भी पढ़े -  Haryana Roadways Jobs: हरियाणा रोडवेज फतेहाबाद में आई अप्रेंटिस पदों पर भर्ती, 10वीं पास करें आवेदन

7 से बढ़कर 10 मीटर चौड़ी होगी सड़क

टोहाना से रतिया तक करीब 35 किलोमीटर लंबी सड़क को सात मीटर से बढ़ाकर 10 मीटर चौड़ा किया जाएगा. सड़क के चौड़ीकरण से इस मार्ग पर आने वाले वाहन चालकों को फायदा होगा. इसके साथ ही, दुर्घटनाओं की आशंका भी कम होगी. हालांकि, जाखल से भूना रोड को चौड़ा करने की कोई योजना नहीं है, इसे नया ही बनाया जाएगा.

यह भी पढ़े -  Haryana Roadways Jobs: हरियाणा रोडवेज फतेहाबाद में आई अप्रेंटिस पदों पर भर्ती, 10वीं पास करें आवेदन

ये दोनों जिला मुख्यालय समेत हरियाणा- पंजाब के विभिन्न शहरों को जोड़ने वाले बेहद व्यस्त मार्ग हैं. खासकर, चंडीगढ़ जाने के लिए भी रतिया से टोहाना तक इसी सड़क से होकर गुजरना पड़ता है, जबकि भूना से जाखल सड़क भी पंजाब क्षेत्र और चंडीगढ़ को जोड़ती है. ऐसे में इन मार्गों से रोजाना हजारों वाहन गुजरते हैं.

जाम की समस्या से निजात मिलेगी

ये दोनों प्रमुख सड़कें अगल- बगल के गांवों और चौराहों से होकर गुजरती हैं. यहां सड़क किनारे काफी अतिक्रमण है. इस कारण यहां अक्सर जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है. ऐसे में चार मुख्य सड़कों के मध्य स्थित कुलां गांव में यातायात व्यवस्था की स्थिति दयनीय है. चौक के चारों ओर दुकानें, सरकारी व निजी बैंक, बस स्टॉप व अन्य कार्यालय होने के कारण दिन भर चहल- पहल रहती है. इसके चलते यहां मुख्य सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग जाती है. ऐसे में नवीनीकरण और चौड़ीकरण से यहां की समस्या भी हल हो जाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit