अनोखी मुहिम शुरू: मोबाइल की लत 45 दिन में हुई ठीक, डीसी तोमर ने किया सम्मानित

फतेहाबाद | कोरोनाकाल में लगी मोबाइल की लत बच्चों को मानसिक रूप से काफी प्रभावित कर रही है. माता- पिता भी काफी परेशान हैं. इसी क्रम में हरियाणा के फतेहाबाद में जिला प्रशासन ने बच्चों को मोबाइल फोन की लत से छुटकारा दिलाने के लिए एक अनोखी मुहिम शुरू की है. मोबाइल फोन का इस्तेमाल छोड़ने वाले बच्चों को अब जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित किया जाएगा. इस अभियान के तहत 5 साल का बच्चा विद्यान मोबाइल का इस्तेमाल नहीं करता था.

यह भी पढ़े -  Haryana Roadways Jobs: हरियाणा रोडवेज फतेहाबाद में आई अप्रेंटिस पदों पर भर्ती, 10वीं पास करें आवेदन

Fatehabad Samman

बच्चे को किया सम्मानित

डीसी अजय सिंह तोमर ने डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल में आयोजित जिला स्तरीय जेआरसी प्रशिक्षण शिविर के दौरान बच्चे को सम्मानित किया गया. कहा कि मोबाइल फोन के ज्यादा इस्तेमाल से बच्चों पर बुरा और गहरा असर पड़ रहा है. उनकी आंखें कमजोर हो रही हैं और मानसिक स्थिति पर भी बुरा असर पड़ रहा है. इसलिए उनकी काउंसलिंग जरूरी है.

यह भी पढ़े -  Haryana Roadways Jobs: हरियाणा रोडवेज फतेहाबाद में आई अप्रेंटिस पदों पर भर्ती, 10वीं पास करें आवेदन

बेटा काफी समय से मोबाइल फोन कर रहा था इस्तेमाल

बच्चे विद्यान के पिता गौरव बत्रा ने बताया कि उनका बेटा काफी समय से मोबाइल फोन का इस्तेमाल करता था. इसका असर उनकी आंखों और दिमाग पर पड़ रहा था. उन्होंने यह बात रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव श्याम सुंदर से कही. जिसके बाद, श्याम सुंदर ने डीसी से इस बारे में बात की और यह अभियान शुरू किया गया.

यह भी पढ़े -  Haryana Roadways Jobs: हरियाणा रोडवेज फतेहाबाद में आई अप्रेंटिस पदों पर भर्ती, 10वीं पास करें आवेदन

हर बच्चे को किया जाएगा सम्मानित

डीसी ने कहा कि बच्चे को मोबाइल से छुटकारा पाने में 45 दिन लग गए और अब वह काफी समय से मोबाइल से दूर है. 15 दिन तक उस पर नजर भी रखी गई, लेकिन उसने मोबाइल हाथ नहीं लगा. मोबाइल छोड़ने वाले 5 से 12 वर्ष के बच्चों को उनके मनोबल के लिए समय- समय पर सम्मानित किया जायेगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit