फतेहाबाद में पेड़ से टकराई बारातियों की कार, दूल्हे के भाई की हुई मौत

फतेहाबाद | शादी समारोह से लौट रहे युवक की कार फतेहाबाद के डुलट गांव के पास पेड़ से टकरा गई. हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां से उन्हें अग्रोहा पीजीआई रेफर कर दिया गया. घायलों में एक मृतक का भाई है. मामले की जानकारी जैसे ही पुलिस को मिली वह भी घटनास्थल पर पहुंची.

यह भी पढ़े -  Haryana Roadways Jobs: हरियाणा रोडवेज फतेहाबाद में आई अप्रेंटिस पदों पर भर्ती, 10वीं पास करें आवेदन

Dead Body

आधी रात को वापस लौट रहे थे बराती

जानकारी के अनुसार, गांव डुलट के पास एक ढाणी में रात में शादी समारोह था. बारात में भिवानी के मीरान गांव से ढाणी दयाचंद खेड़ा निवासी दो भाई राजेश (32), विकास (28) व उनका रिश्तेदार सुनील (38) आए थे. बताया जा रहा है कि आधी रात को वे कार में सवार होकर वापस लौटने के लिए निकले थे.

यह भी पढ़े -  Haryana Roadways Jobs: हरियाणा रोडवेज फतेहाबाद में आई अप्रेंटिस पदों पर भर्ती, 10वीं पास करें आवेदन

बरगद के पेड़ से टकराई कार

रात के समय जब वह ढाणी से कुछ ही दूर गए थे कि कार बरगद के पेड़ से जा टकराई. जिसमें राजेश की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दोनों को गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां से उन्हें अग्रोहा रेफर कर दिया गया. वहीं, घायलों के परिजनों को इस घटना की जानकारी दी गई. परिवार भी जानकारी मिलने पर अस्पताल में पहुंचा।

यह भी पढ़े -  Haryana Roadways Jobs: हरियाणा रोडवेज फतेहाबाद में आई अप्रेंटिस पदों पर भर्ती, 10वीं पास करें आवेदन

परिवार में पसरा मातम

एक तरफ जहां परिवार में एक बेटे की शादी की खुशी का माहौल है तो दूसरी तरफ अब एक बेटे की मौत की वजह से मातम छा गया है़. वहीं, परिवार वालों का भी रो रो कर बुरा हाल हो चुका है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिवार को सौंप दिया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit