फतेहाबाद | हरियाणा में अब महिलाओं को सफर में किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. वह बिना किसी भय के दिन और रात कभी भी सफर कर पाएंगी, इसके लिए पुलिस विभाग ने कमर कस ली है और एक नई योजना को लॉन्च करने की तैयारी कर ली है.
महिलाऐं कर पाएंगी सुरक्षित यात्रा
प्रदेश की पुलिस द्वारा महिलाओं की सुरक्षित यात्रा की योजना तैयार की गई है, जिसके तहत यात्रा कर रही बहन- बेटियों और उनके परिजनों को काफी लाभ मिल पाएगा. पुलिस द्वारा महिलाओं के हित के लिए ट्रिप मॉनिटरिंग सेवा की शुरुआत की गई है. इसके तहत, जो महिलाएं प्राइवेट कैब/ ऑटो में यात्रा करेंगी, उन पर पुलिस की नजर रहेगी. अगर सफर कर रही उस महिला की सुरक्षा में किसी प्रकार की दिक्कत नजर आएगी, तो पुलिस तुरंत उसकी सहायता के लिए पहुंच जाएगी.
पुलिस की रहेगी पैनी नजर
जब तक महिला गंतव्य पर नहीं पहुंच जाती, पुलिस कंट्रोल रूम द्वारा तब तक हर आधे घंटे बाद फोन करके उसके कुशलक्षेम के बारे में पूछा जाएगा. फतेहाबाद की एसपी आस्था मोदी ने इस योजना के बारे में बताते हुए कहा कि यह योजना उन महिलाओं- बेटियों को ध्यान में रखते हुए बनाई गई है, जिन्हें किसी मजबूरीवश अक्सर अकेले यात्रा करनी पड़ती है. उन महिलाओं को अब सेफ माहौल मिल पाएगा और वह बिना किसी डर के सुरक्षित यात्रा कर पाएंगी.
112 पर करनी होगी कॉल
अगर कोई महिला रात में कैब/ ऑटो आदि में सफर करती है, तो उन्हें 112 पर अपनी यात्रा की बारे में जानकारी देनी होगी. पुलिस द्वारा उन्हें ट्रिप मॉनिटरिंग सेवा का लाभ दिया जाएगा. कैब या ऑटो द्वारा अगर बीच में रूट में बदलाव किया जाता है, तो पुलिस महिला से फोन पर इस विषय में जानकारी हासिल करेगी. कुछ भी गलत पाए जाने पर 112 की टीम सबसे पास स्थित पुलिस के इमरजेंसी रिस्पांस व्हीकल को संदेश भेजेगी, ताकि तुरंत महिला यात्री की सहायता की जा सके. इस प्रकार महिला के परिजनों को भी राहत मिलेगी.
ऐसे मिलेगा सुविधा का लाभ
यात्रा करने वाली महिला को सबसे पहले 112 पर फोन करके अपनी यात्रा का विवरण बताना होगा. उसके बाद महिला की ट्रिप मॉनिटरिंग का काम शुरू कर दिया जाएगा. GPS के माध्यम से हरियाणा पुलिस द्वारा महिला की लोकेशन की लगातार मॉनिटरिंग की जाएगी. यात्रा के दौरान पुलिस कंट्रोल रूम द्वारा फोन के माध्यम से महिला से लगातार संपर्क बनाया जाएगा. यदि महिला किसी भी कारण फोन नहीं उठा पाती है, तो एक फिक्स टाइम के बाद पुलिस एमरजैंसी रिस्पांस वाहन तुरंत उस लोकेशन पर पहुंच जाएगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!