Axis और सिटी बैंक ने किया FD पर ब्याज दरों में बदलाव, जानिये नई ब्याज दरे

नई दिल्ली | रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से कुछ दिन पहले ही रेपो रेट में बढ़ोतरी की गई थी. इसके बाद धीरे-धीरे सभी बैंकों ने एफडी की ब्याज दरों में बदलाव किया. इसी दिशा में प्राइवेट सेक्टर के एक्सिस बैंक और सिटी बैंक की तरफ से फिक्स डिपॉजिट पर ब्याज दरों में बदलाव किया गया. बता दें कि एक्सिस बैंक की बढ़ी हुई ब्याज दरें 16 जुलाई से लागू हो चुके हैं, वही सिटी बैंक की बढ़ी हुई ब्याज दरे 17 जुलाई से लागू हो चुकी है.

Bank Image

एक्सिस बैंक में FD की ब्याज दरे

  • 7 दिन से 29 दिन -2.5%
  • 30 दिन से 3 महीने से कम – 3%
  • 3 महीने से 6 महीने से कम- 3.5%
  • 6 महीने से 7 महीने से कम – 4.65%
  • 7 महीने से 8 महीने से कम – 4.4%
  • 8 महीने से 9 महीने से कम – 4.65%
  • 9 महीने से 1 साल से कम – 4.75%
  • 1 साल से 1 साल 11 दिन सें कम – 5.45%
  • 1 साल 25 दिन से 2 साल सें कम – 5.6%
  • 2 साल से 5 साल से कम – 5.6%
  • 5 साल से 10 साल – 5.7%

सिटी बैंक की बढ़ी हुई ब्याज दरें

  • 7 से 14 दिन – 1.85%
  • 15 से 35 दिन – 1.9%
  • 36 सें 180 दिन – 2.55%
  • 181 से 270 दिन – 2.6%
  • 271 से 540 दिन – 2.75%
  • 541 से 731 दिन – 3%
  • 732 से 1096 दिन – 3.5%

बता दे कि यदि 1 वित्त वर्ष में FD पर मिलने वाला ब्याज 40 हजार रूपये से कम है, तो इस पर कोई भी टैक्स नहीं देना होगा. यह लिमिट 60 साल से कम उम्र के लोगों के लिए है. वही 60 साल से ज्यादा उम्र यानी कि सीनियर सिटीजन की एफडी पर 50 हजार रूपये तक की आय टैक्स फ्री होती है. इससे ज्यादा आय होने पर पर 10% का TDS काटा जाता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit