बैंक ऑफ बड़ौदा के ग्राहकों के लिए अच्छी खबर, अब मिलेगा एफडी पर पहले से ज्यादा ब्याज

नई दिल्ली | बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) ने अपने रिटेल फिक्स डिपॉजिट पर मिलने वाले ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है. बैंक की तरफ से सीनियर सिटीजन के लिए एफडी पर दिए जाने वाली ब्याज दरों को 65 बेसिक प्वाइंट तक बढ़ा दिया गया है. पब्लिक सेक्टर के इस बैंक की डोमेस्टिक एफडी पर नई ब्याज दरें 26 December से लागू हो चुकी है. बैंक की तरफ से 2 करोड रुपए से कम की FD पर ब्याज दरों में बदलाव किया है. ब्याज दरों में बढ़ोतरी के बाद बैंक अब रेगुलर सिटीजन को 7 दिनों से लेकर 10 साल की जमा अवधि की एफडी पर 3% से लेकर 7 परसेंट की दर से ब्याज दे रहा है.

Bank of Baroda Supervisor Recruitment 2021

BOB ने किया ब्याज दरों में बदलाव

वहीं, सीनियर सिटीजन को 3.5% से लेकर 7.8% की दर से ब्याज दिया जा रहा है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से रेपो रेट बढ़ाने का फैसला लिया गया, जिसके बाद से देश के प्राइवेट और पब्लिक सेक्टर के सभी बैंक एफडी की ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर रहे हैं. बैंक ऑफ बड़ौदा की तरफ से इस तिमाही में दूसरी बार रिटेल टर्म डिपॉजिट की ब्याज दरों में बढ़ोतरी की गई है. इससे पहले नवंबर के महीने में भी बैंक की तरफ से एफडी की ब्याज दरों में 100 बेसिक प्वाइंट की बढ़ोतरी की गई थी.

31 दिसंबर से पहले इन स्पेशल FD में करें निवेश

बैंक ऑफ बड़ौदा की तरफ से प्रेस रिलीज जारी करके कहा गया था कि बैंक अपनी स्पेशल एफडी बड़ौदा तिरंगा प्लस डिपॉजिट स्कीम की ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर रहा है. यह FD एक लिमिटेड पीरियड स्पेशल रिटेल टर्म डिपॉजिट प्रोडक्ट है. भारत की आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर बैंक की तरफ से यह स्पेशल एफडी शुरू की गई थी. इसके तहत, बैंक ऑफ बड़ौदा ने 444 दिन और 555 दिनों की दो एफडी निकाली, जिसमें ग्राहकों को 6.75% और 7.25% की दर से ब्याज दिया जा रहा था.

यह स्पेशल स्कीम 31 दिसंबर 2022 को खत्म हो जाएगी. वहीं, बैंक की 399 दिनों की बड़ौदा तिरंगा प्लस डिपॉजिट स्कीम में आम ग्राहकों को 7.05% की दर से ब्याज दिया जा रहा है.

                                    अवधि                                       

  बैंक ऑफ बड़ौदा की FD ब्याज दरें

       (प्रति वर्ष%)

अवधि आम नागरिक वरिष्ठ नागरिक
7 दिन से 14 दिन 3.00 3.50
15 दिन से 45 दिन 3.00 3.50
46 दिन से 90 दिन 4.50 5.00
91 दिन से 180 दिन 4,50 5.00
181 दिन से 210 दिन 5.25 5.75
211 दिन से 270 दिन 5.75 6.25
271 दिन से 1 साल 5.75 6.25
1 साल 6.75 7.25
1 साल से 400 दिन 6.75 7.25
400 दिन से 2 साल 6.75 7.25
2 साल से 3 साल 6.75 7.25
13 साल से 5 साल 6.25 6.90*
5 साल से 10 साल 6.25 7.25**

444 दिन (बड़ौदा तिरंगा डिपॉजिट स्कीम)

6.75 7.25
555 दिन (बड़ौदा तिरंगा डिपॉजिट स्कीम) 6.75 7.25

399 दिन (बड़ोदा तिरंगा प्लस डिपॉजिट स्कीम)

7.05 7.55
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit