केंद्रीय कर्मचारियों की बल्ले- बल्ले: सरकार की तरफ से आई बड़ी अपडेट, जल्द मिलेगा 18 महीने का रुका हुआ DA

नई दिल्ली | सरकार जल्द ही केंद्रीय कर्मचारियों को एक बड़ा तोहफा देने वाली है. बता दें कि केंद्रीय कर्मचारियों का 18 महीने के DA एरियर का लंबा इंतजार अब खत्म होने वाला है. जल्द ही कर्मचारियों को डीए एरियर मिलने वाला है. कर्मचारी लगातार जनवरी 2020 से जून 2021 तक रोके गए डीए की मांग कर रहे हैं. कुछ रिपोर्ट्स ऐसी भी सामने आई है जिनके अनुसार सरकार एकमुश्त 1.50 रूपये सरकारी कर्मचारियों को देने की योजना बना रही है.

OFFICE

जल्द सरकार देगी केंद्र कर्मचारियों को बड़ा तोहफा 

यदि ऐसा होता है तो कर्मचारियों को एक साथ ही काफी सारा पैसा मिलने वाला है. सरकारी कर्मचारियों को उम्मीद है कि जल्द ही सरकार की तरफ से इस को लेकर बड़ा ऐलान किया जाएगा. नेशनल काउंसलिंग ऑफ JCM के सचिव शिव गोपाल मिश्रा के अनुसार काउंसलिंग ने सरकार से डिमांड रखी है, लेकिन अभी तक उस पर कोई भी फैसला नहीं लिया गया है. Level -1 के कर्मचारियों का डीए एरियर 11880 रूपये से लेकर 37000 रूपये के बीच होगा.

वही लेवल 13 के कर्मचारियों को 144200 रूपये से 218200 रूपये के बीच डीए एरियर मिल सकता है. सरकारी कर्मचारियों के साथ-साथ सार्वजनिक क्षेत्र के कर्मचारियों और पेंशन भोगियों को DA और DR दिया जाता है. वित्त मंत्रालय डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल एंड ट्रेनिंग और व्यय विभाग के अधिकारियों के साथ संयुक्त सलाहकार तंत्र की बैठक होगी. इसमें डीए एरियर के एकमुश्त पेमेंट पर चर्चा की जाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit