PPF खाताधारकों के लिए बड़ी खबर, पब्लिक प्रोविडेंट फंड स्कीम में सरकार ने किए बड़े बदलाव

नई दिल्ली | पब्‍ल‍िक प्रोव‍िडेंट फंड यानी पीपीएफ (PPF) न‍िवेश के ल‍िए काफी अच्‍छा ऑप्‍शन है. यह योजना आम जनता की पहली पसंद इसलिए है क्योंकि यहां आप कम पैसे से शुरुआत करके साल में डेढ़ लाख रुपये तक जमा कर सकते हैं. यहां आपका पैसा पूर्ण रुप से सुरक्ष‍ित रहता है. पीपीएफ पर ब्‍याज दर की बात करें तो प‍िछले द‍िनों इसकी ब्याज दर 7.10 प्रत‍िशत थी, लेक‍िन सरकार द्वारा प‍िछले कुछ सालों में इस स्कीम में कई बड़े बदलाव किए हैं.

Salary Rupee

ब्‍याज दर में भारी कमी

गौरतलब है आप पीपीएफ अकाउंट में मौजूद बैलेंस पर लोन ले सकते हैं. वहीं, इसके ब्याज दर की बात करें तो प‍िछले द‍िनों यह ब्‍याज दर 2 प्रत‍िशत से घटाकर 1 प्रत‍िशत कर दी गई है. अगर आप कर्ज लेते हैं तो उसकी मूल राशि का भुगतान करने के बाद आपको दो से ज्‍यादा किस्तों में ब्याज चुकाना होगा. हर महीने की पहली तारीख को ब्याज की गणना की जाएगी.

यह भी पढ़े -  दिल्ली कूच को लेकर किसानों ने बदली रणनीति, ट्रैक्टर- ट्रालियों के साथ बॉर्डर पहुंचने का पंधेर ने किया आह्वान

महीने में एक ही बार जमा होंगे पैसे

पीपीएफ खाते में नए बदलाव के तहत न‍िवेश 50 रुपये के मल्‍टीपल में होना जरूरी है. यह राश‍ि सालाना कम से कम 500 रुपये या फिर उससे ज्‍यादा होनी चाह‍िए, लेक‍िन पूरे फाइनेंश‍ियल ईयर में आप केवल डेढ़ लाख तक जमा कर सकते हैं. इससे आप टैक्‍स छूट का लाभ उठा सकते हैं. वहीं, आप पीपीएफ खाते में महीने में एक ही बार पैसा जमा कर सकते हैं.

यह भी पढ़े -  दिल्ली- NCR की इन 5 सस्ती मार्केट के सामने फीके हैं दुनियाभर के बाजार, कौड़ियों के भाव मिलते हैं सर्दियों के कपड़े

15 साल के बाद भी एक्‍ट‍िव रहेगा अकाउंट

15 साल तक न‍िवेश करने के बाद भी बहुत से लोग इसमें इनवेस्‍टमेंट करने के इच्‍छुक नहीं रहते. ऐसे में अगर आप 15 साल के बाद कोई निवेश नहीं करते तब भी ब‍िना न‍िवेश आपका अकाउंट एक्टिव रहेगा.

अकाउंट खुलवाने के ल‍िए भरना होगा फॉर्म

पीपीएफ अकाउंट खुलवाने के ल‍िए फॉर्म ए (Form-A) की जगह फॉर्म-1 (Form-1) जमा करना होता है. 15 साल के बाद पीपीएफ खाते के व‍िस्‍तार के ल‍िए अब आपको मैच्‍योर‍िटी से एक साल पहले फॉर्म H के बजाय फॉर्म-4 में आवेदन करना होगा.

यह भी पढ़े -  जल्द शुरू होगा दिल्ली से जम्मू की रेलवे लाइन का काम, हरियाणा के इस जिले से गुजरेगी; पढ़ें अपडेट

PPF पर लोन का न‍ियम

गौरतलब है कि पीपीएफ अकाउंट पर लोन भी म‍िलता है, लेकिन इसके लिए आवेदन की तारीख से दो साल पहले आपके खाते में ज‍ितना बैलेंस है, उसका 25 प्रत‍िशत ही आपको कर्ज म‍िल सकता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit