नई दिल्ली | Canara Bank के ग्राहकों के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. यदि आप भी केनरा बैंक के ग्राहक है तो यह खबर सुनकर आप को एक बड़ा झटका लगने वाला है. केनरा बैंक की तरफ से अब डेबिट कार्ड पर लगने वाले चार्ज में बढ़ोतरी कर दी गई है. बैंक की तरफ से अलग- अलग तरह के डेबिट कार्ड पर लगने वाले सर्विस चार्ज को बढ़ा दिया गया है, जिससे अब ग्राहकों को डेबिट कार्ड से जुड़ी सेवाओं का इस्तेमाल करने के लिए पहले की तुलना में ज्यादा भुगतान करना होगा.
ग्राहकों को बड़ा झटका
केनरा बैंक ने अपने अलग- अलग डेबिट कार्ड पर लगने वाले सर्विस चार्ज में इजाफा करने का ऐलान कर दिया है. बैंक की वेबसाइट के अनुसार, रिवाइज चार्ज 13 फरवरी यानी कि आज से लागू कर दिए गए हैं. सरकारी बैंक ने एनुअल चार्जेस, डेबिट कार्ड रिप्लेसमेंट चार्जेस, डेबिट कार्ड इन एक्टिविटी चार्जेस पर चार्ज बढ़ा दिया है. इस ऐलान के बाद केनरा बैंक के ग्राहकों को एक बड़ा झटका लगने वाला है क्योंकि अब उन्हें डेबिट कार्ड से जुड़ी सेवाओं का इस्तेमाल करने के लिए पहले की तुलना में ज्यादा चार्ज देना होगा.
डेबिट कार्ड के लिए सालाना फीस में की गई बढ़ोतरी
केनरा बैंक की तरफ से क्लासिक कार्ड के लिए सालाना सर्विस चार्ज को 150 रूपये से बढ़ाकर 200 रूपये कर दिया गया है. वहीं, प्लेटिनम डेबिट कार्ड पर लगने वाली सालाना सर्विस फीस को बढ़ाकर 300 रूपये कर दिया गया है, पहले यह 250 रूपये थी. इसी प्रकार बिजनेस डेबिट कार्ड के लिए एनुअल फीस को ₹300 से बढ़ाकर ₹500 कर दिया गया है. केनरा बैंक के ग्राहकों को अब डेबिट कार्ड रिप्लेसमेंट के लिए भी चार्ज देना होगा.
केनरा बैंक डेबिट कार्ड रिप्लेसमेंट के लिए अब 150 रूपये का चार्ज देना होगा. पहले इसके लिए किसी भी तरह का कोई चार्ज नहीं देना होता था वहीं, प्लैटिनम बिजनेस और सिलेक्टेड डेबिट कार्ड धारकों के लिए चार्जेस 50 रूपये से बढ़ाकर 150 रुपए कर दिए गए है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!