इस बैंक में FD करवाने पर ग्राहकों को मिलेगा तगड़ा ब्याज, यहाँ देखें पूरी डिटेल

नई दिल्ली | फिक्स डिपॉजिट (FD) में निवेश करने वाले निवेशकों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. यदि आप भी इन दिनों निवेश करने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आज की यह खबर आपके लिए है. सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक ने 1 से 5 साल के कार्यकाल में 2 करोड रुपए से कम की एफडी पर ब्याज दरों में 49 से 160 बेसिक प्वाइंट का इजाफा किया है. इस हिसाब से देखा जाए तो आम जनता को उनकी एफडी पर 4 परसेंट से लेकर 9.10 परसेंट तक बड़ी रकम ब्याज के रूप में प्राप्त होगी.

Fixed Deposit FD

5 मई से लागू की गई बढ़ी हुई ब्याज दर

वहीं, वरिष्ठ नागरिकों को 4.5% से लेकर 9.60% की दर से ब्याज दिया जाएगा. नई ब्याज दरें 5 मई 2023 से लागू हो चुकी है. सूर्योदय बैंक SFB बचत खातों पर 5 लाख रूपये से 2 करोड़ रूपये तक की शेष राशि पर 7% की दर से ब्याज उपभोक्ताओं को मिलेगा. बैंक ने FD पर एक बयान जारी किया, जिसमें कहा कि बैंक के नियमित ग्राहक 5 साल की जमा राशि पर 9.10% ब्याज प्राप्त कर सकते हैं जबकि वरिष्ठ नागरिकों को 9.6% की दर से ब्याज दिया जाएगा.

इस प्रकार दिया जाएगा उपभोक्ताओं को ब्याज

1 साल की अवधि के दौरान ब्याज दर 6.85%, 1 से 2 साल के लिए ब्याज दर 8.5% और 999 दिनों के कार्यकाल पर 9 परसेंट की दर से ब्याज दिया जाएगा. वहीं, जमा कर्ताओं को 32 महीने 27 दिन से 3 साल और 5 साल से 10 साल की अवधि पर 7.25 की दर से ब्याज दिया जाएगा. साथ ही, उपभोक्ता 2 साल से 798 दिनों के कार्यकाल पर 7.51% दर से ब्याज दिया जाएगा. 1 साल से कम की एफडी पर 4% से 6% की दर से ब्याज दिया जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit