नई दिल्ली, Loan | आज के मौजूदा समय में महंगाई इतनी बढ़ती जा रही है कि सैलरी में गुजारा कर पाना काफी मुश्किल होता जा रहा है. ऐसे में आपको भी इमरजेंसी पैसों के लिए कभी ना कभी लोन लेने की आवश्यकता पड़ती होगी. इस खबर में हम आपको पर्सनल लोन के बारे में जानकारी देने वाले हैं, जिसमें आपको काफी आसानी से पैसे मिल जाते हैं. पर्सनल लोन इमरजेंसी में पैसों की जरूरत पड़ने पर एक अच्छा विकल्प साबित होता है, लेकिन हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पर्सनल लोन एक बेहद ही महंगा लोन है. अगर आप पर्सनल लोन के लिए अप्लाई करते हैं, तो आपको कुछ बातों का विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता होती है. आज हम आपको इसी बारे में जानकारी देने वाले हैं.
इन बातों का रखें विशेष ध्यान
- जब भी आप लोन लेते हैं, तो इसके लिए जरूरी है कि आपका क्रेडिट स्कोर काफी अच्छा होना चाहिए. क्योंकि लोन आपके क्रेडिट स्कोर पर ही डिपेंड करता है, जितना आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा होगा बैंक आपको उतनी ही कम ब्याज दर में पर्सनल लोन ऑफर करेगा.
- सस्ता पर्सनल लोन लेने के लिए आपको अपने डेबिट टू इनकम रेशों को 35% से कम करना होता है, इससे आपको ब्याज दर में डिस्काउंट मिल जाएगा.
- आपको क्रेडिट यूटिलाइजेशन रेशों को भी 30% से कम बनाए रखना है, ऐसा करने पर आप पर कर्ज कम रहेगा और बैंक की तरफ से आपको कम ब्याज दरों पर लोन उपलब्ध करवाया जाएगा.
- अलग- अलग बैंकों की तरफ से दी जाने वाली ब्याज दरों को कंपेयर अवश्य करना चाहिए, जिस बैंक में आपको सस्ता लोन मिल रहा है आपको उसी को सेलेक्ट करना चाहिए.