Share Market: एक्सपर्ट्स ने दी इन शेयरों को खरीदने की सलाह, मिलेगा तगड़ा रिटर्न

फाइनेंस डेस्क | मार्केट में भले ही भीषण उतार- चढ़ाव का दौर जारी हो लेकिन मार्केट एक्सपर्ट की नजर में कुछ शेयर ऐसे हैं जो आने वाले कुछ हफ्तों में निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दे सकते हैं. ब्रोकरेज हाउसेज ने यहां कुछ ऐसे ही शेयर की जानकारी साझा की है जिन पर दांव लगाना नियर टर्म के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है.

share

Mahindra & Mahindra

इस शेयर को 1,180-1330 रुपये के टारगेट और 1,107 रुपये के स्टॉप लॉस के साथ खरीदें. यहां आपको 7-20 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.

Cipla

इसे 1,030 के टारगेट और 900 रुपये के स्टॉप लॉस के साथ खरीदें. यहां आपको 8.5 फीसदी तक का रिटर्न मिल सकता है.

BAJAJ FINSERV

13,000 रुपये के टारगेट और 10,700 के स्टॉप लॉस के साथ खरीदें. इसमें आपको को 15 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.

Hindustan Unilever

इसे 2,230 रुपये के स्टॉप लॉस और 2,390 के टारगेट के साथ खरीदें. इससे आपको 5 फीसदी तक का रिटर्न मिल सकता है.

Godrej Properties

इसे 1,310 के टारगेट व 1,160 के स्टॉप लॉस के साथ खरीदें. इस शेयर पर निकट भविष्य में 7 फीसदी तक का रिटर्न मिल सकता है.

Ashok Leyland

इसे 134 रुपये के स्टॉप लॉस और 166 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ खरीदें. इससे आपको 13.5 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.

Havells India

इसे 1,230 के टारगेट और 1,037 के स्टॉप लॉस के साथ खरीदें. इससे आपको कुछ हफ्तों में 11 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.

SBI Life Insurance

इसे 1,185 के टारगेट और 1,033 के स्टॉप लॉस के साथ खरीदें. इससे आपको 8 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit