FD Vs Post Office Scheme: किसमें निवेश करने पर मिलेगा ज्यादा ब्याज, 2 बड़े बैंको ने भी किया ब्याज दरों में बदलाव

फाइनेंस डेस्क | यदि आप भी इन दिनों बैंक में एफडी करवाने का प्लान बना रहे हैं, तो आपके लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. नए साल के दिन पंजाब नेशनल बैंक (PNB) और पोस्ट ऑफिस की तरफ से टाइम डिपॉजिट स्कीम पर मिलने वाले ब्याज में वृद्धि की गई है. इससे पहले भी स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया(SBI) और कोटक महिंद्रा बैंक की तरफ से भी हाल ही में ब्याज दरों में वृद्धि करने का ऐलान किया गया था. ऐसे में यदि आप भी FD करवाने का प्लान बना रहे हैं, तो अब आपको पहले से ज्यादा रिटर्न का लाभ मिलने वाला है.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

Rupees Money

क्या है बड़े-बड़े बैंकों की FD पर वर्तमान ब्याज दरें

अगर आप नेशनल सेविंग टाइम डिपॉजिट अकाउंट में निवेश करते हैं, तो आपको 7.5% के हिसाब से ब्याज मिलने वाला है. हम आपको बता दें कि यह भी एक एफडी प्लान की तरह ही है, इसमें आपको तय अवधि के लिए निवेश करना होता है. जिसपर आपको निश्चित दर से रिटर्न मिलता है. यहाँ आप 1 साल से 5 साल तक की अवधि के लिए 6.9% से लेकर 7.5% तक ब्याज हासिल कर सकते हैं. इसमें आपको मिनिमम हजार रुपए की इन्वेस्टमेंट करनी होती है.

यह भी पढ़े -  खुशखबरी: कश्मीर को सीधे दिल्ली से जोड़ेगी वंदे भारत ट्रेन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन

वहीं, स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की ब्याज दरों की बात की जाए, तो आपको अधिकतम 7% की दर से ब्याज मिल सकता है. ऐसे में अगर आप रूल 72 के अनुसार इस स्कीम में पैसा इन्वेस्ट करते हैं, तो आपके पैसों को डबल होने में तकरीबन 11 साल 3 महीने का समय लगने वाला है.

कोटक महिंद्रा बैंक की तरफ से अधिकतम 7.10% की दर से ब्याज ऑफर किया जा रहा है, अगर आप इस बैंक में 72 रूल के अनुसार पैसा इन्वेस्ट करते हैं तो 10 साल 1 महीने में आपका पैसा डबल हो जाएगा.

यह भी पढ़े -  दिल्ली और गुरुग्राम में कर्मचारी करेंगे घर से काम, प्रदूषण के चलते सरकार ने जारी किए ये निर्देश

क्या है रूल 72?

रूल 72 फाइनेंस का एक खास नियम है. एक्सपर्ट की तरफ से इसे स्टिक रूल माना जाता है, जिसमें यह तय किया जाता है कि आपका निवेश कितने समय में डबल होगा. आप इस प्रकार भी समझ सकते हैं कि आपने बैंक में किसी खास प्लान में निवेश किया है तो आपको 8% के हिसाब से ब्याज मिलेगा. ऐसे में आपको रूल 72 के अनुसार 72 को 8 से डिवाइड कर देना है, यानी इस स्कीम के तहत आपके पैसे 9 साल में डबल हो जाएंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit