HDFC बैंक ग्राहकों के लिए अच्छी खबर, अब मिलेगा उपभोक्ताओं को यह बड़ा फायदा

नई दिल्ली | यदि आप भी HDFC बैंक के ग्राहक है तो आपके लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. आज की यह खबर सुनकर आप खुशी से झूम उठेंगे. कुछ दिन पहले ही एचडीएफसी बैंक की तरफ से दावा किया गया था कि उसने पायलट आधार पर जारी सेंट्रल बैंक डिजिटल रुपए से एक लाख से ज्यादा ग्राहकों को और 1.7 लाख से ज्यादा व्यापारियों को जोड़ा है. अब बैंक की तरफ से लेनदेन की प्रक्रिया को और भी आसान बनाने के लिए ई- रुपया मंच के साथ UPI क्यूआर कोड भी चालू कर दिया गया है.

HDFC Bank

HDFC बैंक के ग्राहकों की बल्ले- बल्ले

CBDC केंद्रीय बैंक की तरफ से जारी मुद्रा का Digital रूप है. बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से पिछले साल नवंबर महीने में थोक खंड में पायलट आधार पर सेंट्रल बैंक डिजिटल मुद्रा कार्यक्रम शुरू किया गया था. वहीं, दिसंबर महीने से इसे खुदरा लेनदेन के लिए भी पेश किया गया था. शुरुआत में तो पायलट परियोजना में बैंकों की संख्या आठ थी जो अब बढ़कर 13 हो गई है. मौजूदा समय में सीबीडीसी के 13 लाख से ज्यादा उपयोगकर्ता है जिनमें से 3 लाख तो तकरीबन कारोबारी ही है.

इस नई सर्विस से मिलेगा उपभोक्ताओं को लाभ

इस साल अप्रैल के लास्ट तक केवल 1 लाख उपयोगकर्ता थे जो अब बढ़कर 13 लाख के करीब पहुंच गए हैं. CBDC पेश करने के बाद केंद्रीय बैंक की तरफ से जून में यूपीआई के जरिए डिजिटल रुपए के आपस में लेनदेन की भी घोषणा की गई थी. अब बैंक की तरफ से इसमें शामिल व्यापारियों को अपने ग्राहकों से डिजिटल रुपए में भुगतान को स्वीकार करने की अनुमति दे दी गई है, जिससे रोजाना लेन- देन में सीबीडीसी का उपयोग बढ़ेगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit