LIC IPO मे निवेश करने वाले निवेशकों के लिए अच्छी खबर, दिया जाएगा इतने परसेंट डिविडेंड

नई दिल्ली | देश की प्रमुख बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम(LIC)  ने लिस्टिंग के बाद अपने पहले 3 महीनों के नतीजों की घोषणा कर दी है. बता दें कि एलआईसी का लाभ जनवरी और मार्च की तिमाही में घटकर 18% अर्थात 2371 करोड रुपए पर आ गया है. पिछले साल जनवरी से मार्च तिमाही में यह लाभ 2917.33 करोड रुपए था.

LIC

एलआईसी ने जारी किए पहले तिमाही के नतीजे 

एलआईसी की तरफ से अपने शेयरधारकों के लिए डिविडेंड की घोषणा भी कर दी गई है. निवेशकों को 1.5 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से डिविडेंड दिया जाएगा. बता दें कि इस महीने आए एलआईसी के आईपीओ में शेयर खरीदने वाले निवेशकों को प्रति शेयर के हिसाब से यह डिविडेंड दिया जाएगा. वही एलआईसी की तरफ से जारी नतीजों में बताया गया कि भले ही कंपनी के मुनाफे में कमी आई हो, लेकिन इस तिमाही में कंपनी की प्रीमियम से होने वाली आमदनी 18 परसेंट से बढ़कर 1.44 लाख करोड रुपए हुई है, जो 1 साल पहले 1.22 लाख करोड़ रूपये थी.

कर्मचारियों को क्यों दिया जाता है डिविडेंड 

एलआईसी की तरफ से 17 मई को 21000 करोड रुपए का आईपीओ लॉन्च किया गया था. मार्केट में एलआईसी के शेयर की लिस्टिंग डिस्काउंट के साथ हुई थी. NSE पर एलआईसी का शेयर 77 रूपये यानि 8.11% नीचे यानि कि 872 रूपये पर बंद हुआ. आईपीओ के इश्यू प्राइस में अब तक शेयरों के भाव में 15% की कमी आ चुकी है. सरकार ने एलआईसी में अपनी 3.5 परसेंट हिस्सेदारी को बेचकर 21000 करोड रुपए हासिल किए. जब भी कोई कंपनी अपने मुनाफे के हिस्सों को शेयर धारकों में बाटती है,  तो उसे लाभांश या डिविडेंड का नाम दिया जाता है. अधिकतर कंपनियों द्वारा अपने शेयरधारकों को समय-समय पर अपने मुनाफे का कुछ हिस्सा दिया जाता है. मुनाफे का यह हिस्सा शेयरधारकों को डिविडेंड के रूप में प्राप्त होता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit