HDFC और एक्सिस बैंक ने किया FD की ब्याज दरों में इजाफा, यहाँ देखें बैंक की बढ़ी हुई ब्याज दरें

फाइनेंस डेस्क | यदि आप भी FD में निवेश करने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आज की यह खबर आपके लिए है. हाल ही में, कुछ बैंकों की तरफ से फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरों में इजाफा किया गया है. आज की इस खबर में हम आपको इसी बारे में विस्तार से जानकारी देने वाले हैं. एक बैंक ऐसा भी है जो फिक्स्ड डिपॉजिट पर आपको 9.5% तक का ब्याज ऑफर कर रहा है.

Fixed Deposit FD

दरअसल, हम यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक की बात कर रहे हैं. बैंक की तरफ से 1,001 दिन के फिक्स्ड डिपॉजिट पर सीनियर सिटीजन को 9.5% की दर से ब्याज ऑफर किया जा रहा है.

यह भी पढ़े -  दिल्ली विस चुनाव के लिए AAP ने घोषित किए 11 प्रत्याशी, बीजेपी- कांग्रेस छोड़कर आए नेताओं को प्राथमिकता

इन बड़े बैंकों ने किया ब्याज दरों मे इजाफा

बैंक की तरफ से 6 महीने से लेकर 201 दिनों तक की एफडी करवाने पर सीनियर सिटीजन को 9.25% की दर से ब्याज ऑफर किया जा रहा है. इसी प्रकार, 501 दिन की FD पर बैंक 9.25% और 701 दिनों की FD पर वरिष्ठ नागरिकों को 9.45% की ब्याज ऑफर कर रहा है. एक्सिस बैंक की तरफ से 5 फरवरी 2024 को ही अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरों में इजाफा किया गया है. आम लोग यदि अब इस बैंक में FD करवाते हैं, तो उन्हें अधिकतम 7.2% के हिसाब से ब्याज मिलने वाला है. वहीं, सीनियर सिटीजन को 7.85% की दर से ब्याज मिलने वाला है.

यह भी पढ़े -  खुशखबरी: कश्मीर को सीधे दिल्ली से जोड़ेगी वंदे भारत ट्रेन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन

देखें बैंक की बढ़ी हुई ब्याज दरें

एक्सिस बैंक की तरफ से 7 दिन से लेकर 10 साल तक की फिक्स्ड डिपॉजिट पर सीनियर सिटीजन को 4.8% से लेकर 7.85% तक का ब्याज ऑफर किया जा रहा है. HDFC बैंक की तरफ से भी डोमेस्टिक, NRO कस्टमर्स के लिए 2 करोड रुपए से ऊपर और 5 करोड रुपए तक के बल्क फिक्स्ड डिपॉजिट के इंटरेस्ट रेट में इजाफा कर दिया गया है. बढी हुई ब्याज दर 3 फरवरी 2024 से लागू हो चुकी है, अब आम लोगों को बैंक 4.7% से लेकर 7.4% के हिसाब से ब्याज दे रहा है. वहीं, सीनियर सिटीजन को बैंक की तरफ से 5.25% से लेकर 7.9% तक ब्याज ऑफर किया जा रहा है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit