फाइनेंस डेस्क | यदि आप भी बैंक में FD करवाने का प्लान कर रहे है, तो आज की यह खबर आपके लिए है. आज की इस खबर में हम आपको SBI और HDFC बैंक की तरफ से चलाई जा रही कुछ खास स्कीमों के बारे में जानकारी देने वाले हैं. इनमें निवेश करने के लिए जरूरी है कि पहले आप सभी रूल के बारे में अच्छे से जान ले. बैंक की तरफ से स्कीमों में निवेश करने की अंतिम तिथि को भी बढ़ा दिया गया है.
इन स्कीमों की अंतिम तिथि में बदलाव
यदि HDFC बैंक की बात की जाए, तो यह प्राइवेट सेक्टर का सबसे बड़ा बैंक है. इस बैंक की तरफ से सीनियर सिटीज को खास फिक्स्ड डिपॉजिट का प्लान ऑफर किया जा रहा है. इस स्कीम में सीनियर सिटीजन 15 अप्रैल 2024 तक ही निवेश कर सकते हैं, बैंक की तरफ से इन्हें 0.5% से अलग 0.25% का एक्स्ट्रा ब्याज भी दिया जा रहा है. इस प्रकार सीनियर सिटीजन को कुल मिलाकर 0.75% का एक्स्ट्रा ब्याज मिल रहा है, यह आपकी रेगुलर एफडी से थोड़ा ज्यादा ब्याज है. एचडीएफसी बैंक सीनियर सिटीजन को 5 साल 1 दिन से लेकर 10 साल की एफडी करवाने पर 7.75% के हिसाब से ब्याज ऑफर कर रहा है.
SBI की तरफ से चलाई जा रही एसबीआई वीकेयर प्लान के बारे में बात की जाए, तो बैंक की तरफ से इसकी डेडलाइन को बढ़ा दिया गया है. बैंक की तरफ से यह स्कीम खास कर बुजुर्गों के लिए चलाई जा रही है. 5 साल से 10 साल तक के पीरियड में निवेश करके बुजुर्गों को खास ब्याज दर ऑफर की जा रही है. पहले इसमें निवेश करने की अंतिम तिथि 31 मार्च 2024 थी, जिसे बढाकर 30 सितंबर 2024 कर दिया गया है. बैंक की तरफ से इस प्लान पर 7.5% के हिसाब से ब्याज दिया जा रहा है.
इसके अलावा, स्टेट बैंक की तरफ से अमृत कलश योजना चलाई जा रही है. इसमें भी निवेश करने के समय को बढ़ा दिया गया है. इस प्लान में निवेश करने की अंतिम तिथि 31 मार्च थी, जिसे अब बढ़कर 30 सितंबर कर दिया गया है. इस योजना में बैंक की तरफ से निवेशकों को 7.10% के हिसाब से ब्याज दिया जा रहा है. वहीं, वरिष्ठ नागरिकों को 7.6% के हिसाब से ब्याज मिल रहा है.
आईडीबीआई बैंक की तरफ से भी अपने लाखों ग्राहकों को एक बड़ा तोहफा दिया गया है. बैंक की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, उत्सव एफडी की वैलिडिटी डेट को आगे बढ़ा दिया गया है. आईडीबीआई की तरफ से 300 दिन, 375 और 444 दिन की स्पेशल एफडी में निवेश करने की समय सीमा को 30 जून 2024 तक बढ़ा दिया गया है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!